Bihar News: पटना के लोगों को बिहार सरकार ने 25 करोड़ से भी अधिक रुपये की सौगात दी. शहर के 18 से अधिक वार्डों में बुनियादी ढांचों को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास रविवार को किया गया. इन परियोजनाओं में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, जलापूर्ति योजना के तहत जलापूर्ति का कार्य, भवन निर्माण, पीसीसी सड़क और अंडरग्राउंड नाला निर्माण जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं.
क्या है परियोजना का मुख्य उद्देश्य?
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा इन सभी परियोजनाओं का मुख्य उद्देश्य पटना शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में स्वच्छ, आसान और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसमें जलापूर्ति पाइपलाइन का विस्तार, घर-घर कनेक्शन और उच्च प्रवाह बोरिंग निर्माण 17.46 करोड़ रुपये से होगा. इसके अलावा वार्ड नंबर 37 में अंडरग्राउंड नाला और पीसीसी सड़क बनेगी. इस पर 17.83 लाख रुपये खर्च होंगे.
कहां बन रही सड़क और नाले?
परियोजनाओं को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई कि वार्ड नंबर 37 में ही आइएमए हॉल से आरबीआई तक आसीसी नाला और स्लैब निर्माण 63.55 लाख रुपये से शुरू हुआ. सालिमपुर स्थित कन्या व बालक मध्य विद्यालय का नवनिर्माण 2.15 करोड़ रुपये से शुरू हुआ. वार्ड नंबर 28 में चिरैयाटांड़ पुल के पूरब पुराने गोदाम परिसर में सामुदायिक भवन का निर्माण 27.64 लाख रुपये से होगा. भट्टाचार्या रोड में आरसी कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट से बंपर टोला सामुदायिक भवन तक पीसीसी सड़क निर्माण, डॉ. गृहा जेपी दास लेन से एक्जीबिशन रोड तक नाला और पीसीसी निर्माण 83.21 लाख रुपये से होगा.
1.87 करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण भी शामिल
इसके साथ ही बंदर बगीचा से कोतवाली चौराहा होते हुए अदालतगंज नाला तक नाला निर्माण 2.33 करोड़ से शुरू हुआ. इसके अलावा वार्ड नंबर 15 में नाला और पीसीसी सड़क निर्माण एक करोड़ रुपये और राम जतन सिंह लेन में शिव पूजन सिंह के घर तक नाला निर्माण 38.48 लाख रुपये से शुरू हुआ. वार्ड नंबर 16 के बैजनाथ महतो मार्ग में ध्रुव भवन तक नाला और पीसीसी सड़क निर्माण 20.40 लाख रुपये से किया जा रहा है. इसके अलावा भी अन्य जगहों पर नाला और सड़क निर्माण की जानकारी दी गई. साथ ही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को लेकर दयानंद कन्या विद्यालय के पास 1.87 करोड़ रुपये से पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

