10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: मुख्यमंत्री ने प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को दिया नियुक्ति पत्र, ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का भी किया लोकार्पण  

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मीठापुर स्थित कृषि भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 315 नवनियुक्त प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही कृषि विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण और शुभारंभ किया. बता दें कि, इस अवसर पर चौथे कृषि रोड मैप के तहत कृषि को लाभकारी बनाने के लिए राज्य में बागवानी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित 315 प्रखंड उद्यान पदाधिकारियों की नियुक्ति कृषि विभाग के द्वारा की गयी है. 

कृषि भवनों का भी किया शिलान्यास

इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिलापट्ट अनावरण कर 55.26 करोड़ रुपये लागत की 62 अनुमंडल स्तरीय कृषि भवनों का शिलान्यास किया. इसके निर्माण से अनुमंडल स्तर पर कृषि से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध हो जाएगी. इस भवन में किसानों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी कृषि संबंधी सेवाएं, योजनाएं, तकनीकी सलाह और सरकारी सहायता एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. साथ ही यह भवन किसानों और सरकार के बीच बेहतर संवाद का माध्यम बनेगा, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी.

‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग द्वारा राज्य के किसानों को कृषि विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ‘बिहार कृषि’ मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया. इसके माध्यम से कृषि संबंधी सभी जानकारी- किसान पास बुक, पौधा संरक्षण, फसलों के बाजार मूल्य, मिट्टी की जांच, मौसम की जानकारी एवं विभाग से संबंधित सभी नई जानकारी किसानों को उपलब्ध होगी.

खरीफ महाभियान-2025 का किया शुभारंभ 

इसके साथ ही कृषि भवन परिसर से मुख्यमंत्री ने खरीफ महाभियान-2025 का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने खरीफ महाभियान-2025 से संबंधित 20 प्रचार वाहन तथा बीज वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना किया. यह प्रचार वाहन के तहत किसानों को खरीफ मौसम से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया जाएगा. इन वाहनों से ऑडियो/वीडियो माध्यम के द्वारा किसानों को जागरूक किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने आधुनिक तकनीक से सुसज्जित एलईडी प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह प्रचार वाहन राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर किसानों को खेती से संबंधित नवीनतम जानकारियां, योजनाएं और तकनीकी मार्गदर्शन देगा. इस तरह से बड़ी सौगात सीएम नीतीश कुमार की ओर से दी गई.

कृषि भवन के विभिन्न भागों का किया निरीक्षण  

बता दें कि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने कृषि भवन के विभिन्न भागों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कॉल सेंटर जाकर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री कृषि भवन की छत पर भी गए और वहां से पूरे परिसर को देखा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, छत पर सोलर प्लेट लगाएं जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा और कृषि भवन की जरूरतें पूरी होंगी. कृषि भवन परिसर को व्यवस्थित, साफ-सुथरा एवं पर्यावरण के दृष्टिकोण से अनुकूल बनाए रखें. उन्होंने कहा कि, हमलोग शुरू से किसानों के हित में काम कर रहे हैं. चार कृषि रोड मैप बनाए गए हैं जिससे फसलों की उत्पादन और उत्पादकता बढ़ी है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. हमलोगों का उद्देश्य है कि, कृषि के क्षेत्र में भी राज्य की तरक्की हो और किसान समृद्ध बने. कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं.

Also Read: Bihar Home Guard Recruitment: होमगार्ड बहाली में अनियमितता का आरोप, नाराज युवाओं ने सड़क जाम कर काटा बवाल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel