16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार गौरव पार्क के लिये ब्लूप्रिंट इस तारीख तक होगा तैयार, इतने एकड़ में बनेगा, लोगों को मिलेगा नया फन स्पॉट

Bihar News: पटना में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के समाधि स्थल को वेस्ट टू वंडर की थीम पर 10 एकड़ में विकसित किया जायेगा. इस पार्क को लेकर ब्लूप्रिंट अगले साल के फरवरी महीने तक तैयार हो जायेगा. इस पार्क का नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल बिहार गौरव पार्क है.

Bihar News: पटना के लोगों के लिये एक बेहद ही खास जगह बनकर तैयार होने वाली है. दरअसल, वेस्ट टू वंडर की थीम पर यहां एक पार्क बनाया जायेगा, जो कि लगभग 10 एकड़ में फैला होगा. इसका नाम डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेमोरियल बिहार गौरव पार्क है. इसके साथ ही इस पार्क का ब्लूप्रिंट अगले साल 28 फरवरी तक बनकर तैयार हो जायेगा. यह पूरी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी.

क्या बोले मंत्री नितिन नवीन?

दरअसल, बापू टावर संग्रहालय में मंगलवार को देशरत्न कॉन्क्लेव भव्य तरीके से संपन्न हुआ. जहां देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उनकी विरासत और स्टैच्यू ऑफ विजडम परियोजना को नई ऊर्जा मिली. इस दौरान नितिन नवीन ने यह भी कहा, देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की याद में यूनिटी ऑफ विजडम के निर्माण में मैं भरपूर सहयोग करूंगा. आज की पीढ़ी को मोरल एजुकेशन पर ध्यान देना चाहिए.

पार्क में क्या कुछ कर सकता है लोगों को अट्रैक्ट?

जानकारी के मुताबिक, इस पार्क में बिहार के गौरवपूर्ण इतिहास और संस्कृति के कई अवयवों को प्रदर्शित किया जाएगा . थीम पार्क में बिहार की महान विभूतियों- आर्यभट्ट, चाणक्य, सम्राट अशोक, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दशरथ मांझी की प्रेरणादायक गाथाओं को दिखाया जाएगा. पार्क में बिहार की स्थापत्य कला नालंदा, विक्रमशिला, धार्मिक स्तूप, मंदिरों और मकबरों को दर्शाया जाएगा.

लोगों को मिलेगी ये सुविधाएं

साथ ही पर्यटकों के खाने-पीने की व्यवस्था और खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की याद में उनके वर्तमान स्मारक स्थल पर एक भव्य स्मृति परिसर का निर्माण भी किया जाएगा. यह पार्क ना केवल पर्यटकों के लिए बल्कि स्थानीय निवासियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.

कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने क्या कहा?

मंगलवार को कार्यक्रम में बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद को किसी भी राजनीति से जोड़ना उनके कद को छोटा करना है. वे सभी राजनीतिक दलों के लिए आदर्श हैं. उनके सादा जीवन और उच्च विचार को अपनाना करना चाहिए. पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बताए रास्ते पर चलकर हम सब प्रेरणा ले सकते हैं. संजीव चौरसिया ने कहा कि आज देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद के विचारों को जन जन तक पहुंचाएंगे.

Also Read: फोन पर बोली- बचा लो मुझे, सुबह फंदे से लटका मिला शव, दहेज के दबाव में आत्महत्या 

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel