Bihar News : पटना. पटना से सटे बाढ़ रेलवे स्टेशन पर जमकर चाकूबाजी हुई है. इस चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि घटना स्टेशन परिसर के पास हुई. दो पक्षों के बीच गांजा पीने को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ते-बढ़ते हिंसक झगड़े में बदल गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से वार कर दिया. चाकू लगने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
गांजा बेचने का काम करता है राजू
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांजा पीने को लेकर बाढ़ स्टेशन परिसर में राजू का चनेसार पाल और गणेश पाल के साथ विवाद हो गया. राजू स्टेशन परिसर के आसपास स्मैक और गांजा बेचने का काम करता है. विवाद के दौरान उसके साथ उसके तीन से चार की संख्या में दोस्त भी थे. गांजा को लेकर हुए विवाद के बढ़ने के बाद राजू ने चाकू निकाल कर पहले चनेसार पाल पर हमला किया और उसके बाद उसे बचाने आये उसके भाई गणेश पाल को भी चाकू मार दी.
पैर से दिव्यांग है राजू
जानकारी के अनुसार हमला करने वाला राजू पैर से दिव्यांग है. इसके बाद भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाईयों पर हमला किया और एक भाई की हत्या कर दी. घटना के बाद से स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उन लोगों ने मामूली विवाद चल रहा था. राजू नाम के व्यक्ति ने चनेसार पाल को मौत के घाट उतार दिया है. उसके बाद राजू ने गणेश पाल को भी चाकू मार कर घायल कर दिया. गणेश का इलाज चल रहा है.

