Bihar News: पटना. सूखा नशा (ड्रग) तस्करी के अवैध नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस में नयी इकाई ‘मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो का गठन कर दिया है. पुलिस मुख्यालय स्तर पर पूर्वसे कार्यरत मद्यनिषेध इकाई और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की एंटी नारकोटिक्स टीम को मिला कर यह नयी इकाई बनी है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए नयी इकाई के लिए 339 पदों की मंजूरी दी है. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय सह अभियान) कुंदन कृष्णन ने इसकी जानकारी दी है.
एडीजी के नेतृत्व में काम करेगी टीम
एडीजी (मुख्यालय) ने बताया कि मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में पूर्व सृजित 229 पदों के अलावा 100 नये पद सृजित हुए हैं. इकाई के प्रमुख एडीजी या आईजी स्तर के पदाधिकारी होंगे, जिनके पास जिलों में सभी प्रकार के नारकोटिक्स ड्रग्स सेसंबंधित दर्ज कांडों का अनुसंधान करने की स्वतंत्र शक्ति होगी. इनके अलावा एक डीआईजी, दो एसपी, 18 डीएसपी, 48 इंस्पेक्टर और 50 दारोगा के पद भी मिले हैं. नयी इकाई के अधीन एक राज्यस्तरीय मद्य निषेध एवं नारकोटिक्स थाना बनेगा, जिसके लिए अलग से अधिसूचना जारी होगी.
तस्करी के नेटवर्क को किया जायेगा ध्वस्त
यह मद्य निषेध, मादक द्रव्यों और सभी प्रकार के नारकोटिक्स ड्रग्स से संबंधित मामलों के लिए विशेषीकृत थाना होगा. एडीजी ने बताया कि मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के गठन का उद्देश्य राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त करना है. चरस, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों, स्वापक औषधियों के साथ ही सभी तरह के नारकोटिक्स ड्रग्स से संबंधित मामलों का निपटारा इसके तहत किया जाएगा. हाल के वर्षों में बिहार में सूखा नशा का व्यापक कारोबार चलने की बात सामने आयी है.
मादक पदार्थों के खिलाफ एसटीएफ ने चलाया अभियान
एडीजी अभियान कुंदन कृष्णन ने बताया कि बिहार पुलिस की एसटीएफ ने इस वित्तीय वर्ष के पहले पांच महीने में नशे के कारोबार के खिलाफ कई कार्रवाई की है. एक अप्रैल से 31 अगस्त तक हुई इस कार्रवाई के तहत 7.50 लाख रुपये का 765.42 किलोग्राम स्मैक, 17 लाख रुपयेका 8.50 किलो अफीम, 3 करोड़ रुपये का 3.154 किलो हेरोइन के अतिरिक्त 375 किलो डोडा, 3.5 किलो गांजा के अलावा 12 लाख 93 हजार रुपये से अधिक नकद, 37 मोबाइल और 9 वाहन जब्त किये गये हैं. इस कार्रवाई में 51 तस्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.

