24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में 20 मई को नहीं चलेगा ऑटो-ई रिक्शा, रूट कलर कोड के खिलाफ चक्का जाम का ऐलान

Bihar News: ऑटो यूनियन की तरफ से पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदलने की मांग की गई. इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की भी मांग रखी गई.

Bihar News:  रूट कलर कोड और कलर कोडिंग की हटाने की मांग को लेकर पटना में ऑटो यूनियन ने 20 मई को चक्का जाम की घोषणा की है. यूनियन की बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया. ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के राज कुमार झा ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदल जाएगा.

नए कानून पर सुस्ती का आरोप

अध्यक्ष राजकुमार झा ने कहा कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए परिवहन विभाग ने ऑटो एवं ई रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से रूट में परिचालित करने का कानून बनाया. इसकी अधिसूचना में यह कहा गया कि इस फैसले को लागू करने से पहले व्यवस्थित परिचालन के लिए शहर में समुचित ऑटो स्टैंड की व्यवस्था करनी है. हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से इस पर अब तक कोई पहल नहीं की गई है. जबकि इस नियम को मई महीने से लागू करने की बात है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूनियन ने रखी कई मांगें

जरूरी है कि इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए. ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में निजी कंपनियों की धांधली बंद होना जरूरी है. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिन गाड़ियों के कागजात फेल हो चुके हैं, उसे ठीक करने के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए. इस बैठक में जिला के सभी ऑटो और ई रिक्शा यूनियन के सदस्य शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: चाय पिलाकर कर्जदार हुआ चायवाला, सवा लाख की चाय गटक गए नेता और अफसर

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

SSC पेपर लीक

SSC पेपर लीक या गड़बड़ी की सबसे बड़ी वजह क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel