22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षा माफिया गिरोह का एक और सेटर गिरफ्तार, सीटेट-2024 के एडमिट कार्ड व अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी बरामद

Bihar News: पटना के रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने परीक्षा माफिया गिरोह के एक और सेटर को गिरफ्तार किया है. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान पिंटू का नाम सामने आया था.

Bihar News: पटना के रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने परीक्षा माफिया गिरोह के एक और सेटर को गिरफ्तार किया है. पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के दौरान पिंटू का नाम सामने आया था. उसके बाद से पुलिस लगातार पिंटू की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित पिंटू एनटीपीसी कॉलोनी में है. खबर मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाया और छापेमारी करने पहुंच गई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन भी बरामद

छापेमारी के दौरान कमरे की तलाशी ली गई, तो सीटेट-2024 के 20 एडमिट कार्ड के अलावा अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी मिले. आरोपित के पास से एक लैपटॉप और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. पिंटू से किए गए पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई है.

बाकी आरोपितों की तलाश जारी

पूर्वी एसपी ने कहा कि इस गिरोह के पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन पांच आरोपितों के पास से वॉकी-टॉकी समेत कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये थे. इन लोगों से हुई पूछताछ में इस गिरोह के कई नाम सामने आए हैं. उन सबकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी भी जारी है.

मां के खाते पर मंगवाये थे 18-20 लाख रुपये

जानकारी मिली है कि पिंटू अभ्यर्थियों से कैश पेमेंट के अलावा अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के खातों में भी पैसे मंगवाया करता था. पूछताछ में पिंटू ने बताया कि उसने मां के खातों में 18 से 20 लाख रुपये मंगवाए थे. अभ्यर्थियों से रुपये लेने के लिए उसने परिवार के नाम पर एक नहीं बल्कि कई सारे नये अकाउंट खुलवाये हैं. पूर्वी एसपी ने कहा कि आज (सोमवार) बैंक से उन खातों का डिटेल मांगा जायेगा. डिटेल मिलने के बाद किन लोगों ने कितने रुपये दिये हैं, उसकी जांच लिए उनसे पूछताछ की जायेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पिंटू ने स्वीकारी अपनी संलिप्तता

पूर्वी सिटी एसपी के अनुसार पिंटू ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. पिंटू ने बताया कि वह एफसीआइ समेत अन्य सरकारी परीक्षाओं की भी सेटिंग करवाता था. वह कई अभ्यर्थियों से पैसा भी लेकर रखे हुए था. पिंटू के संपर्क में ऑनलाइन एग्जाम सेंटर के कई कर्मी हैं. जानकारी मिली है कि उन्हें पैसा देकर उनसे सेंटर मैनेज करवाते थे. इन लोगों ने बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों से पैसा लिया है.

इसे भी पढ़ें: मधुबनी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश: जिले को दी 426 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel