खास बातें
Bihar News: पटना. बिहार के छात्रों के लिए एअर इंडिया ने खास पहल की है. बिहार के छात्रों को देश की प्रतिष्ठित विमानन कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया है. बिहार के छात्रों को अब हवाई यात्रा में डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही कई और सुविधाएं भी मिलेंगी. एअर इंडिया की इस पहल से बिहार के लगभग 63 लाख विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा. एअर इंडिया की ओर से की गई घोषणा के अनुसार बिहार के छात्रों को हर टिकट पर 10% की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं, 10 किलो अतिरिक्त बैगेज ले जाने की भी अनुमति मिलेगी. इसके साथ ही एक बार अपनी यात्रा की तिथि में निःशुल्क परिवर्तन करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा हवाई यात्रा के दौरान कई तरह की सुविधाएं मिलने वाली है. भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एयर इंडिया के बीच इसको लेकर एक समझौता हुआ है. शिक्षा मंत्रालय ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों का अपार कार्ड स्कूलों की ओर से बनाया जाए, इसलिए यह समझौता किया है.
इन विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधाएं
एअर इंडिया की ओर हुई घोषणा के अनुसार यह छूट उन छात्रों को मिलेगी जिनका अपार कार्ड बन गया है. ऐसे छात्रों को न केवल एक क्लिक पर उनके सारे शैक्षणिक रिकॉर्ड एक जगह मिलेंगे, बल्कि अब उनकी एक जगह से दूसरी जगह की उड़ानें भी किफायती होंगी. एअर इंडिया की ओर से दी गयी इस सुविधा का लाभ लेनेवालों में बिहार के 12 साल से लेकर 30 साल तक के 63 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं. बिहार में अब तक 63 लाख के करीब छात्र-छात्राओं का अपार कार्ड बन चुका है. इन छात्र-छात्राओं को डिजीलॉकर से जोड़ दिया गया है. अब इन्हें बस एअर इंडिया की साइट पर जाकर टिकट बुकिंग के दौरान अपना अपार संख्या डालकर इसे वैलिडेट करना होगा. इसके बाद घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर 10% छूट सहित कई लाभ मिलने लगेंगे.
छात्र-छात्राओं को मिलेंगी ये सुविधाएं
अपार कार्ड वाले विद्यार्थियों को एअर इंडिया की टिकट पर दस फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही, 10 किलो अतिरिक्त बैगेज ले जाने की भी अनुमति मिलेगी. यानि 15 किलो के बदले 25 किलो का लगेज विद्यार्थी ले जा सकेंगे. अपार कार्ड वाले विद्यार्थियों को एक बार अपनी यात्रा की तिथि में फ्री परिवर्तन करने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, छात्रों के लिए दी जाने वाली स्पेशल कोड और ऑफर का भी लाभ छात्र उठा सकते हैं. चेक इन प्रोसेस भी बेहद आसान हो जायेगा. एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल ने कहा कि इन नए छात्र किराया लाभों के साथ, हम युवा यात्रियों के लिए दुनिया की खोज करना, विभिन्न संस्कृतियों से जुड़ना और अपने क्षितिज का विस्तार करना आसान और अधिक किफायती बना रहे हैं. एअर इंडिया में, हम छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा में सहयोग देने और पूर्ण-सेवा उड़ान को उनके लिए अधिक सुलभ और एक पुरस्कृत अनुभव बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
कैसे बनता है अपार कार्ड
अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बेहद सरल है. यह कार्ड संबंधित स्कूल में ही बनाया जाएगा. इसके लिए बच्चे का आधार कार्ड अनिवार्य है और माता-पिता की सहमति भी जरूरी है. स्कूल द्वारा सभी दस्तावेज सत्यापित करने के बाद छात्र का अपार कार्ड तैयार कर दिया जाता है. अपार कार्ड के फायदे सिर्फ हवाई यात्रा में ही नहीं बल्कि कई दूसरे जगहों पर भी है. इससे फर्जी दस्तावेज पकड़ में आएंगे. साथ ही बच्चों को अपने सभी दस्तावेज कहीं लेकर बार-बार नहीं आना-जाना पड़ेगा. एक क्लिक पर सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड एक जगह मिल जायेंगे. इसके अलावा, प्रवेश परीक्षाओं और नामांकन के दौरान भी सत्यापन आसान होगा. साथ ही, हवाई किराए में तो छूट मिल ही रही है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

