15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में भारी बारिश का कहर, 10 फीट धंसी तीन साल पहले बनी सड़क

Bihar News: पटना में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश के दौरान मीठापुर सब्जी मंडी के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां तीन साल पहले बनी सड़क अचानक 10 फीट धंस गई. इस दौरान दो गाड़ियां उस धंसी हुई सड़क में फंस गई. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया है और यातायात को रोक दिया और राहत कार्य शुरू किया गया.

Bihar News: पटना में शनिवार सुबह से ही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. पटना के सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे. शहर में अंधेरा सा छा गया था. इसके बाद कई इलाकों में मूसलधार बारिश शुरू हो गई, जिससे स्थिति ने और भी गंभीर रूप धारण कर लिया.

टूटी सड़क में दो गाड़ियां धंसी

मिली जानकारी के अनुसार आज (शनिवार) मीठापुर सब्जी मंडी के पास एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां तीन साल पहले बनी सड़क अचानक 10 फीट धंस गई. इस दौरान दो गाड़ियां उस धंसी हुई सड़क में फंस गई. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया है और यातायात को रोक दिया और राहत कार्य शुरू किया गया.

बारिश का अलर्ट

एक ओर बिहार के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण पहले भी जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसमें जलजमाव, नदियों का उफान और वज्रपात की घटनाएं शामिल हैं. मौसम विभाग की तरफ से भी बिहार के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है. पटना समेत कई इलाकों में वज्रपात का खतरा भी बताया गया है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

सर्तकता बरतने का निर्देश

प्रशासन की तरफ से भी अपील की गई है कि वे जलजमाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. साथ ही, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. पटना और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मौसम की स्थिति को देखते हुए सावधानी बरतने को कहा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मूसलाधार बारिश से रोहतास में बाढ़ की स्थिति

रोहतास में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर तथा आसपास के इलाके को बाढ़ में तब्दील कर दिया है. कई कच्चे मकान गिरने की खबर है. जबकि जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज का पूरा परिसर डूब गया है और 100 से अधिक कार पानी में डूब चुकी है.

कार्यालय व स्कूल डूबे

यहां पूरा बाढ़ का नजारा है और चारों तरफ पानी ही पानी है. तमाम सरकारी कार्यालय के अलावा विभिन्न विद्यालय में भी पानी जम गया है.पानी सड़कों पर भी बह रहा है. कल रात से लेकर सुबह तीन बजे तक ये मूसलाधार बारिश ने पूरे इलाके को जलमग्न कर दिया है. जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को अलर्ट किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 147 करोड़ से बिहार के इस एयरपोर्ट का रनवे विस्तार, 12 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel