Bihar Airport: बिहार के सहरसा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार के लिए कुल 147 करोड़ 76 लाख 56 हजार 180 रुपए की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है. इस राशि से करीब 12 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. यह कदम सहरसा एयरपोर्ट को आधुनिक बनाने और उड़ान सेवाएं शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
कनेक्टिविटी व विकास को बढ़ावा
बता दें कि बिहार कैबिनेट की बैठक में इस रनवे विस्तार को मंजूरी दी गई है. सरकार के इस निर्णय से सहरसा और कोसी क्षेत्र में कनेक्टिविटी तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा. सहरसा हवाई अड्डा अब केंद्र सरकार की “उड़ान योजना” का हिस्सा है.
बड़े विमान भी भर सकेंगे उड़ान
इस योजना के तहत छोटे विमानों की उड़ानें शुरू करने की तैयारी है. रनवे विस्तार के बाद बड़े और आधुनिक विमान भी यहां से उड़ान भर सकेंगे. बता दें कि हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट की तीन सदस्यीय टीम ने सहरसा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
राज्य सरकार के इस फैसले से सहरसा एयरपोर्ट का व्यापक विकास होगा, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यात्रियों को सुविधाजनक हवाई सेवा भी मिलेगी. यह परियोजना सहरसा को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और देश के अन्य हिस्सों से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने में भी मददगार साबित होगी.
मॉडर्न सुविधाओं की व्यवस्था
जानकारी के अनुसार रनवे विस्तार के साथ-साथ एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन, पार्किंग और यात्रियों के लिए मॉडर्न सुविधाओं का भी निर्माण होगा. सरकार की इस परियोजना के पूरा होने पर सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और आसपास के जिलों के लोगों को हवाई यात्रा का सीधा लाभ मिल जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
व्यापार व पर्यटन को बढ़ावा
यह मंजूरी सहरसा में उड़ान सेवा शुरू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे सहरसा एक आधुनिक हवाई हब के रूप में विकसित होगा. इससे क्षेत्र के व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: अब त्रिवेणीगंज तक दौड़ेगी यह पैसेंजर ट्रेन, 5 अक्टूबर से शुरू होगा नियमित परिचालन

