22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar New Bridge: इस नदी पर बनेगा 50 गांवों को जोड़ने वाला समदा पुल, 17 करोड़ की लागत से होगा निर्माण  

Bihar New Bridge: पटना के पालीगंज में 50 गांवों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण होगा. 17 करोड़ की लागत से पुनपुन नदी पर समदा पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने शुक्रवार को किया.

Bihar New Bridge: पटना के पालीगंज में 50 गांवों को जोड़ने वाले पुल का निर्माण होगा. 17 करोड़ की लागत से पुनपुन नदी पर समदा पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक डॉ. संदीप सौरभ ने शुक्रवार को किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह पुल करीब 140 मीटर लंबा होगा.

50 गांवों की बदलेगी सूरत

विधायक ने कहा कि यह पुल पालीगंज के 50 गांवों के साथ-साथ आसपास के चार जिलों को जोड़ेगा. इसकी सहायता से यातायात, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि यह महज एक पुल नहीं है, बल्कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे किसानों, मजदूरों, छात्रों और आम नागरिकों के संघर्ष और धैर्य की जीत है. इस पुल से सामाजिक और आर्थिक बदलाव के नए रास्ते खुलेंगे.

ये लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर भाकपा (माले) नेता राजेश कुमार, जरखा पंचायत के सरपंच ब्रजमोहन साव, कटका पैगंबरपुर के मुखिया ज्ञानवर्धन शर्मा, शंकर साव, चिकसी पंचायत के पूर्व मुखिया डॉ. कृष्णा प्रसाद, सिगोड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया शमीम अहमद, नदहरी-कोड़ाहरी पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश दत्त, भाकपा (माले) प्रखंड सचिव कॉ. सुरेन्द्र पासवान समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि पालीगंज की जनता के लिए यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यहां के लोगों की वर्षों की मांग अब जाकर पूरी हुई है.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब कैशलेस होगी बस यात्रा, इस महीने से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel