16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबरन शादी पर नाबालिग ने माता व पिता पर कराया केस, बिहार की पीड़िता ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

Bihar Minor Girl Marriage: पटना के नौबतपुर के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी का मामला इन दिनो गरमाने लगा है. पीड़िता द्वारा सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता व लड़के के पिता पर मामला दर्ज कर लिया है.

Bihar Minor Girl Marriage: पटना के नौबतपुर के एक गांव की नाबालिग लड़की की शादी का मामला इन दिनो गरमाने लगा है. पीड़िता द्वारा सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाने के बाद पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता व लड़के के पिता पर मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि नाबालिग के माता-पिता का कहना है कि बीमारी की वजह से उन्होंने बेटी की शादी 16 वर्ष की उम्र में करा दी थी.

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

फुलवारीशरीफ डीएसपी 2 दीपक कुमार का इस संबंध में कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से विधि संगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिसके बाद पिपलावां थाने में नाबालिग के माता-पिता, लड़के के माता-पिता व अज्ञात लोगों के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप

दरअसल नाबालिग लड़की ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी शादी रद्द करने की गुहार लगाई थी. लड़की के अनुसार अभी उसकी उम्र 16 वर्ष है और 32 वर्ष के लड़के के साथ उसकी जबरन शादी करा दी गई है. उसने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. यही कारण है कि वह ससुराल नहीं जाना चाहती. वह पढ़ाई-लिखाई करके कुछ बनना चाहती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोस्त के साथ घर से भागी पीड़िता

नए तरीके से जिंदगी जीने के लिए वह अपने दोस्त सौरभ के साथ 31 मार्च को घर से भाग गई. पटना में अपनी मां द्वारा सौरभ के खिलाफ अपहरण मामले को गलत बताते हुए उसने कहा कि परिवार वाले चाहते हैं कि दबाव में आकर वह ससुराल लौट जाए. अदालत ने सुनवाई के बाद दिल्ली और बिहार पुलिस को नोटिस जारी किया था.  

इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर! बिहार-गुजरात के बीच बेहतर कनेक्टिविटी को रेलवे ने लिया अहम फैसला

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel