24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5 हजार और ट्रक की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए का मिलेगा इनाम

Bihar Balu News: बिहार में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अख्तियार किया है. खान एवं भू-तत्व विभाग के मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने स्पष्ट कर दिया है कि बालू और खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान लगातार और भी सख्त तरीके से जारी रहेगा. 

Bihar Khanan Vibhag News: खान एवं भू-तत्व विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही विजय सिन्हा ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है. उन्होंने बताया कि विभाग गृह विभाग के साथ मिलकर राज्यभर में संयुक्त अभियान चला रहा है. अवैध बालू कारोबार के सबसे बड़े केंद्र डोरीगंज का उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हेलिकॉप्टर से निरीक्षण किया था. पूरे इलाके की वीडियोग्राफी के बाद उसी रात तीन हजार ट्रकों को जब्त किया गया. 

जब्त बालू को नीलाम करने की तैयारी 

गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने 15 दिनों के भीतर नीलामी कराने के निर्देश के बाद, डोरीगंज में जब्त बालू को भी जल्द नीलाम करने की तैयारी है. विजय सिन्हा ने कहा कि सरकार की नीति पारदर्शी है इसलिए अब किसी तरह की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं बची. 

इस नंबर पर जानकारी देकर पाए इनाम 

विभाग ने पत्रकारों, यू-ट्यूबर्स और आम नागरिकों को भी अवैध खनन की जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया है.  सूचना देने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमे ट्रैक्टर पकड़वाने पर 5,000 रुपये और ट्रक की जानकारी देने पर 10,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. जानकारी इन नंबरों पर दी जा सकती है: 

  • 06122-215360,
  • 9472238821,
  • 9122414564

पुलिस अधिकारियों को देना होगा स्पष्टीकरण 

उन्होंने चेतावनी दी कि जिन थाना क्षेत्रों से अवैध खनन की सूचना मिलेगी, वहां के पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि कई थानों में बालू से लदी गाड़ियां घंटों खड़ी रहती हैं, जो लापरवाही का संकेत है. खनन विभाग ने साफ कर दिया है कि पुलिस की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोनों विभाग मिलकर बेहतर परिणाम देंगे. 

नई कार्रवाई

इधर, विभाग ने अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए कल की बैठक में सभी डीएम और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं. देर रात व्यापक छापेमारी की गई, जिसमें 28 ट्रैक्टर जब्त किए गए और मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई. कई जिलों से अवैध खनन के साधन भी सीज किए गए. 

फायदा उठाने की कोशिश में असामाजिक तत्व 

विभाग ने साफ कहा है कि 15 अक्टूबर से खनन गतिविधियां शुरू हुई थीं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर अब जीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी. अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जिस थाना से ऐसी गतिविधि की सूचना मिलेगी, वहां के पुलिसकर्मियों से जवाब-तलब होगा. कार्रवाई में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. 

बड़े पैमाने पर शुरू होगा खनन 

केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में पांच मेजर मिनरल की नीलामी पहले ही पूरी हो चुकी है. सात और मेजर मिनरल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. दक्षिण बिहार में मिले इन मेजर मिनरल्स की नीलामी के बाद बड़े पैमाने पर खनन कार्य शुरू होगा. 

Also read: पटना में अवैध बालू मंडी पर आधी रात छापा, 28 ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं पर 32 लाख का जुर्माना

सरकार ने बनाई पारदर्शी व्यवस्था 

सरकार का साफ संदेश है कि अवैध खनन करने वाले बच नहीं पाएंगे और कानून का पालन कराने में लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई तय है. बिहार में खनन व्यवस्था को पारदर्शी और नियंत्रित बनाने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel