Bihar Liquor Ban: भागलपुर के सबौर थाना इलाके में अवैध शराब और मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक ही दिन में दो बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम दिया. अलग-अलग छापेमारी और जांच के दौरान छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने 40 लीटर विदेशी शराब, 6 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद किया है. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घरों पर छापेमारी, ब्राउन शुगर बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर सबौर थाना पुलिस ने पहले अवैध मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान बड़ी हाट निवासी अशोक साव के बेटे गौरव कुमार, कृष्ण कुमार पासवान के बेटे कुणाल कुमार, शीतल स्थान निवासी स्व. आनंदी सिंह के बेटे कृष्ण कुमार सिंह और बांका जिला के ललसैय निवासी शंकर रजक के बेटे अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में 6 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
एनएच 80 से बड़ी शराब की खेप बरामद
दूसरी कार्रवाई में पुलिस को सूचना मिली कि शराब की खेप ऑटो से भागलपुर की ओर पहुंचाई जा रही है. इसके बाद सबौर थाना पुलिस ने एनएच 80 के पास गाड़ियों की जांच शुरू की. इसी दौरान एक संदिग्ध ऑटो को रोका गया. पुलिस को देखकर ऑटो सवार भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया.
ऑटो से मिली 40 लीटर विदेशी शराब
ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई 40 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. मौके से ऑटो को जब्त कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान पक्की सराय निवासी रोहित कुमार और सेवक कुमार के रूप में हुई है.
नेटवर्क की कड़ी तलाश कर रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब और ब्राउन शुगर कहां से लाई जा रही थी और किन-किन इलाकों में इसकी सप्लाई होनी थी. इसके साथ ही न्यू ईयर पर जाम छलकाने की तैयारी को लेकर भी संभावना जताई जा रही.
(भागलपुर से ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’ की रिपोर्ट)

