Bihar Ka Mausam: बिहार में पिछले दो दिनों से पुरवा हवा के साथ दिन में धूप अच्छी होने की वजह से रात में ठंड का असर कम था, लेकिन रविवार की देर रात हवा में नमी बढ़ने की वजह से रात में अन्य दिनों की तुलना में ठंड अधिक महसूस हुई. मौसम में इस बदलाव का असर रहा कि अधिकतम तापमान भी औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम हो गया.
अगले 2 से 3 दिन में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि इस सप्ताह कोहरा छाने के आसार हैं. नवंबर के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह और रात में ठंड भी लग रही हैं.
सोमवार को सुबह मौसम साफ रहा लेकिन दिन में हवा में नमी की वजह से धूप का असर कम रहा. गांव में सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव बढ़ गया है. इस कारण अगले 2-3 दिनों में तापमान में कमी के साथ ही कहीं हल्का कोहरा छाने के आसार हैं.
पछुआ हवा 7.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली
मौसम विज्ञानी ने बताया कि पछुआ हवा से अधिकतम तापमान सोमवार को औसत से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम होकर अधिकतम 25.1 पर पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 रिकॉर्ड किया गया. पछुआ हवा 7.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही. जिससे लोगों को ठंड का एहसास दिन में भी होता रहा.
इसे भी पढ़ें: फर्जी डिग्री वाले तकनीकी सहायकों की अब खैर नहीं, कैंप लगाकर सर्टिफिकेट की होगी जांच
21वें दिन भी बेहद खराब रहा प्रदूषण लेवल
बिहार के कई जिलों में लगातार 21वें दिन भी बेहद गंभीर श्रेणी में एक्यूआइ बना रहा. दीपावली के बाद से लगातार प्रदूषण का लेवल खराब श्रेणी में बना हुआ है. ग्रामीण इलाके में जहां 283, तो शहर में तीन सौ के पार एक्यूआइ बना हुआ है. सोमवार की सुबह गोपालगंज के हजियापुर में एक्यूआइ 333, तो शाम चार बजे 303 पर पहुंच गया. कुचायकोट थाने के फुलवरिया में एक्यूआइ 298 दर्ज हुआ.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 8 जिलों से होकर गुजरेगी गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

