Bihar Ka Mausam: बिहार के अलग-अलग जिलों में फिलहाल बारिश का दौर थमा हुआ है. लेकिन कहीं दिनभर बादल छाए रह रहे हैं तो कहीं तेज हवाएं चल रही. इस बीच मौसम विभाग की तरफ से 9 जिलों समस्तीपुर, वैशाली, पटना, खगड़िया, जहानाबाद, गया, लखीसराय, जमुई और बेगूसराय में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
तेज हवा के साथ ठनका गिरने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने, बिजली चमकने और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. ऐसे मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. लोगों से ऐसे मौसम में घर में ही रहने और खासकर किसानों से खेतों में नहीं जाने की अपील की है.
पिछले 24 घंटे में बिहार का मौसम
बिहार में पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, राज्य में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. मुजफ्फरपुर 34.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा. राजधानी पटना में भी दिनभर तपिश और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा.
पटना में मौसम का हाल
इसके साथ ही पटना में मौसम की बात करें तो, दिनभर धूप रहने के कारण लोगों को अच्छी-खासी गर्मी महसूस हुई. इसके साथ ही पटना में भी कुछ दिनों से बारिश का दौर थमा हुआ है. जिसके कारण तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से अगले दो दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं जताई है.
2 से 6 अक्टूबर के बीच बिहार में मौसम
मौसम विभाग की माने तो, 2 से 6 अक्टूबर के बीच बिहार में एक बार फिर बारिश का दौर तेज होगा. इस दौरान पूर्वी और उत्तरी बिहार में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. गया, औरंगाबाद और नवादा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी. सीमांचल और कोसी क्षेत्र के जिलों पर बारिश का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा.
Also Read: New Rail Line Bihar: नवादा-पावापुरी नयी रेल लाइन का काम जल्द होगा शुरू, जानिए लागत और फायदा

