संवाददाता, पटना भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत और नगर निकाय चुनाव में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाने का लक्ष्य दे दिया है. मिलर हाइस्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा बिहार देश की राजनीति की धुरी है और यहां के जनादेश का असर पूरे भारत की राजनीति पर पड़ता है. विधानसभा चुनाव की तरह बिहार में भी पंचायत और नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करनी है. कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना होगा. नितिन नवीन ने कहा कि राजनीति में वही आगे बढ़ेगा जो सक्रिय, समर्पित और लगातार जनता के बीच काम करेगा. पार्टी भी एक साधारण कार्यकर्ता को शीर्ष तक पहुंचाने की क्षमता रखती है. सामान्य कार्यकर्ता ही भविष्य का बड़ा नेता बनेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2030 तक का समय बिहार में निवेश और रोजगार का समय होगा. मंच संचालन मंत्री श्रेयसी सिंह ने किया. ये खास लोग रहे मौजूद: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार, विधान परिषद के उपसभापति अवधेश नारायण, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, नित्यानंद राय, राजभूषण निषाद, गिरिराज सिंह, डॉ दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, रामकृपाल यादव, संजय टाइगर, रविशंकर प्रसाद, अश्वनी चौबे और राधामोहन सिंह, गंगा प्रसाद, नंद किशोर यादव, संजय जासवाल, गोपालजी मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

