संवाददाता,पटना इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण की तैयारियों की मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को समीक्षा की.उन्होंने कहा कि इस आयोजन में लगे विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रत्येक विभाग में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे.ताकि सभी नोडल अधिकारी आयोजन को सफल बनाने के लिए मिलकर काम करें.इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले से एक अधिकारी कमांड एंड कंट्रोल रूम में तैनात किया जायेगा.वे सभी जिलों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और समस्या के समाधान के लिए पहल करेंगे.उन्होंने सभी निर्माण कार्य 25 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि सभी सुविधाएं समय पर खिलाड़ियों उपलब्ध हो सके. इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव के सामने दिया गया प्रजेंटेशन: इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव के सामने खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंदर, राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण और खेल निदेशक महेंद्र कुमार ने प्रजेंटेशन दिया.इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, नगर निगम, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और संबंधित जिलों के जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. बेगूसराय,भागलपुर, नालंदा, गया और पटना में आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता : इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सातवें संस्करण का आयोजन चार से 15 मई तक बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, गया और पटना में आयोजित किया जायेगा, जिसमें पटना में एथलेटिक्स, रग्बी सेवन ए साइड, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल, रेसलिंग व जूडो, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस,लॉन टेनिस साइकिलिंग का आयोजन होगा. वहीं, राजगीर में फेंसिंग, हॉकी,वेटलिफ्टिंग व कबड्डी का आयोजन किया जायेगा. भागलपुर में आर्चरी और बैडमिंटन. बेगूसराय में फुटबॉल महिला और पुरुष खेल का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है