23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Hostipal: बिहार के सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था होगी दुरुस्त, सरकार ने शुरू की नई पहल

Bihar Hostipal: राज्य के सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन और चिकित्सा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष प्रयास में जुटा है. इस विशेष योजना के तहत विभाग अस्पतालों को तीन तरह के प्रमाणन से मान्यता दिला रहा है.

Bihar Hostipal: राज्य के सरकारी अस्पतालों के प्रबंधन और चिकित्सा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग विशेष प्रयास में जुटा है. इस विशेष योजना के तहत विभाग अस्पतालों को तीन तरह के प्रमाणन से मान्यता दिला रहा है. इससे मरीजों को बेहतर इलाज के साथ-साथ अस्पतालों के अंदर एक बेहतर कार्य संस्कृति भी विकसित हो रही है.

573 अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणन

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के कुल 13,078 अस्पतालों में से अब तक 573 को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र मिल चुका है. वहीं 432 अस्पतालों का कायाकल्प और 27 को लक्ष्य प्रमाणन मिला है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इन अस्पतालों को मिला प्रमाणन

गत 8 जुलाई को सुपौल, किशनगंज और मुंगेर के जिला अस्पतालों को एनक्यूएएस प्रमाणन मिला है. वहीं सुपौल और मुंगेर को भी लक्ष्य प्रमाणन दिया गया है. एनक्यूएएस के राष्ट्रीय विश्लेषक डॉ. महताब सिंह का कहना है कि  प्रमाणन से यह साबित होता है कि संबंधित अस्पताल में दी जा रही सेवाएं गुणवत्तापूर्ण हैं. इससे मरीजों को तो संतोषजनक सुविधाएं मिलती ही है साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों में भी प्रतिस्पर्धा की भावना आती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू हुआ सिक्स लेन सड़क का निर्माण, जाम की समस्या होगी छू-मंतर

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel