20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: संपत्ति जब्त करने को सरकार लाएगी नया कानून, जदयू नेता ने साधा लालू यादव पर निशाना

Bihar: बिहार सरकार संपत्ति जब्त करने को लेकर नया कानून बनायेगी. जदयू नेता नीरज कुमार कहा है कि लालू यादव की संपत्ति को सरकार जब्त करेगी.

Bihar:पटना. संपत्ति जब्त करने को लेकर सरकार बनायेगी नया कानून. जदयू नेता नीरज कुमार के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गयी है. लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होना है. अंतिम चरण का प्रचार अभियान अपने चरम पर है. चुनावी सभा में राजद इस बात को जोर-शोर से उठा रहा है कि एनडीए की सरकार बनी तो ये लोग संविधान बदल देंगे. ये लोग संविधान को खत्म कर देना चाहते हैं. राजद संविधान बचाने की बात कह कही है. वहीं, अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने बुधवार को संपत्ति जब्ती को लेकर नये कानून बनाने की बात कह दी है. नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए लालू यादव की संपत्ति जब्त करने के लिए का नया कानून बनाने का एलान कर दिया है. इस बयान के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है.

परिवारवाद को लेकर लालू यादव पर निशाना

नीरज कुमार ने कहा कि माननीय सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान पर तो कहीं से कोई भी खतरा नहीं है. हां पारिवारिक आरक्षण पर खतरा है. आपने जो पारिवारिक राजनीति का आरक्षण ले रखा है, उसपर खतरा है. किडनी ट्रांसप्लांट होने के बावजूद 40 से 44 डिग्री तापमान में आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आपके कैसे पुत्र हैं? जो आपको चुनाव प्रचार में जाने से रोक नहीं रहे हैं. हम आपके स्वस्थ होने की कामना करते हैं, लेकिन आप तो पारिवारिक आरक्षण के लिए बेचैन हैं, तड़प रहे हैं. नीरज कुमार ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि आपके दल के भी कई नेता के लिए आपको समय नहीं है, लेकिन आपको अपनी बेटी के लिए बीमारी में भी समय है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

पटना में 41 बीघा जमीन का किया दावा

जदयू के प्रवक्ता ने आगे कहा कि आपने अकेले पटना शहर में 41 बीघा जमीनबनाया है. हमलोग नया कानून बनाकर आपकी संपत्ति को जब्त करेंगे. परिवारवाद का घिनौना स्वरूप को खत्म करेंगे. आपके परिवार के 6 सदस्य पारिवारिक आरक्ष्ण के लाभार्थी हैं. उस आरक्षण और आपके दोहरे मापदंड को खत्म करने के लिए कानून बनेगा. इस आरक्षण के वजूद को खत्म करेंगे और साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद राजनीतिक बर्बादी आपकी तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें