14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Genda Phool : गेंदा बनेगा किसानों की आमदनी का फूल, खेती पर 50 फीसद सब्सिडी

बिहार सरकार रबी सीजन में गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देगी. फूल (गेंदा) विकास योजना के तहत प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये अनुदान मिलेगा. 2025-26 में इसके लिए 8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. योजना से किसानों की आय बढ़ेगी.

Bihar Genda Phool : ऐसे किसान जो पारंपरिक खेती से अलग कुछ हट कर करना चाहते हैं उनके लिए खुशखबरी है. वो किसान जो फूलोंं की खेती के जरिए आय बढ़ाना चाहते हैं, सरकार ने उनके लिए व्‍यवस्‍था कर दी है. यानी अब फूल उगाकर अच्‍छी आमदनी का एक और सुनहरा मौका सामने आया है. राज्य सरकार रबी मौसम में गेंदा फूल की खेती को बढ़ावा देने जा रही है. इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में ‘फूल (गेंदा) विकास योजना’ के तहत 8 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

युवाओं के लिए जबरदस्‍त मौका

गेंदा फूल खेती योजना 2025-26 : कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि इस योजना का मकसद गेंदा फूल की खेती का दायरा बढ़ाना है. ताकि राज्य में व्यावसायिक बागवानी को नई दिशा दी जा सके. उन्होंने कहा कि बाजार में गेंदा फूल की मांग हमेशा रहती है. गेंदा फूल की मांग व्यापक है. ऐसे में यह फसल कम लागत में ज्यादा आमदनी देने का भरोसेमंद जरिया बन सकती है. यदि सरकार की ओर से गेंदा के उत्‍पादन और खेती के लिए प्रोत्‍साहन मिलता है तो ये राज्‍य के फूल उत्‍पादकों के लिए सोने पर सुहागा होगा. फूलों की खेती से युवाओं को भी जुड़ने का मौका मिलेगा.

80 हजार की लागत, 40 हजार रुपये सरकार देगी

रबी मौसम में गेंदा की खेती : सरकार की ओर से गेंदा उत्पादन के लिए प्रति हेक्टेयर 80 हजार रुपये की इकाई लागत तय की है. इसमें से 50 प्रतिशत यानी 40 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान के रूप में किसानों को दिए जाएंगे. यह सहायता सीधे खेती को लाभकारी बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. जिससे खास इस क्षेत्र में आने वाले युवाओं को जबरदस्‍त लाभ मिलेगा.

पहले आओ, पहले पाओ होगा आधार

योजना के तहत लाभुकों का चयन पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा. यानी समय रहते आवेदन करने वाले किसानों को प्राथमिकता मिलेगी. इसलिए लाभुकों को इस योजना के लिए जल्‍द आवेदन करना होगा.

महिला किसानों को मिलेगा खास अवसर

गेंदा फूल की खेती : सरकार ने इस योजना में कम से कम 30 प्रतिशत महिला कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की है. सरकार की कोशिश महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की है. ताकि इस क्षेत्र में उनकी आ र्थिक भागीदारी बढ़े और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत हो.कृषि मंत्री ने कहा कि गेंदा फूल की खेती से न सिर्फ किसानों की आय में स्थायी बढ़ोतरी होगी, बल्कि इससे जुड़े रोजगार और बाजार गतिविधियां भी ग्रामीण क्षेत्रों को नया संबल देंगी.

Also Read : बिहार की अन्‍य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Keshav Suman Singh
Keshav Suman Singh
बिहार-झारखंड और दिल्ली के जाने-पहचाने पत्रकारों में से एक हैं। तीनों विधाओं (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब) में शानदार काम का करीब डेढ़ दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। वर्तमान में प्रभात खबर.कॉम में बतौर डिजिटल हेड बिहार की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले केशव नवभारतटाइम्‍स.कॉम बतौर असिसटेंट न्‍यूज एडिटर (बिहार/झारखंड), रिपब्लिक टीवी में बिहार-झारखंड बतौर हिंदी ब्यूरो पटना रहे। केशव पॉलिटिकल के अलावा बाढ़, दंगे, लाठीचार्ज और कठिन परिस्थितियों में शानदार टीवी प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। जनसत्ता और दैनिक जागरण दिल्ली में कई पेज के इंचार्ज की भूमिका निभाई। झारखंड में आदिवासी और पर्यावरण रिपोर्टिंग से पहचान बनाई। केशव ने करियर की शुरुआत NDTV पटना से की थी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel