Bihar Ganga Water Level: बिहार में बारिश का दौर फिर एकबार शुरू हुआ है. पटना और आसपास के इलाकों में मानसून फिर से सक्रिय हुआ तो बारिश शुरू हुई. वहीं गंगा नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है. वहीं भागलपुर और बक्सर में भी गंगा का जलस्तर हर घंटे बढ़ रहा है.
पटना में लाल निशान के करीब गंगा
पटना में गंगा नदी का पानी घाट की सीढ़ियों तक पहुंच गया है. पटना में कई जगहों पर गंगा अब लाल निशान के बेहद करीब है. दीघा घाट पर गंगा नदी के जलस्तर में भी करीब 50 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. दीघा घाट पर गंगा खतरे के निशान से महज 2.48 मीटर नीचे है. जबकि गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से महज 1.61 मीटर नीचे बह रही है.
ALSO READ: बिहार में नहाने के दौरान डूबने से 5 बच्चों की मौत, गयाजी और भागलपुर में गहरे पानी में समा गयी जिंदगी
पटना में गंगा का जलस्तर
पटना के आसपास के क्षेत्रों में निचले इलाके में पानी घुसने लगा है. जिससे निचले इलाके में रहने वाले लोगों की चिंता बढ़ गयी है. गंगा का जलस्तर पटना के दीघा घाट पर 47.97 मीटर और गांधी घाट पर 46.99 मीटर सोमवार को दर्ज हुआ. जबकि खतरे का निशान दीघा घाट पर 50.45 मीटर और गांधी घाट पर 48.60 मीटर है.
भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ा
भागलपुर में गंगा का जलस्तर हर घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. हालांकि गंगा यहां अभी खतरे के निशान से 3.12 मीटर नीचे है. सोमवार के आंकड़े के अनुसार, गंगा का जलस्तर बढ़कर 30.56 मीटर तक पहुंच गया है. यहां खतरे का निशान 33.68 मीटर रखा गया है. केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की अभी संभावना है.
बक्सर में गंगा वार्निंग लेवल के बेहद करीब
बक्सर में भी गंगा लाल निशान के बेहद करीब है. यहां गंगा चेतावनी प्वाइंट से महज 1.59 मीटर ही नीचे बह रही है. गंगा के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. शहर के गंगा घाटों की सीढ़ियां पानी से डूब गयी हैं. इसकी सहायक नदी कर्मनाशा का पानी भी तेजी से बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर बक्सर में कभी चार तो कभी तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में हुई बारिश के कारण भी जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को 3 बजे तक बक्सर में गंगा का जलस्तर 57.73 मीटर दर्ज हुआ. यहां चेतावनी स्तर 59.32 मीटर है. जबकि खतरे का निशान 60.32 मीटर है.


