Bihar Flood News: बिहार में गंगा समेत कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार में बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है. केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कहीं नदी के जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिल रही है तो कई जगहों पर अब भी नदियां खतरे का संकेत दे रही हैं.
गंगा और गंडक का ताजा हाल
आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा नदी पटना जिले में खतरे से नीचे है जबकि यह नदी भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से 77 सेमी ऊपर बह रही है. इसमें मंगलवार को कम होने की संभावना है. इसी प्रकार सीवान के दरौली में घाघरा के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. बूढ़ी गंड़क खगड़िया जिले में खतरे के निशान से 42 सेमी ऊपर थी जिसमें मंगलवार को 15 सेमी कम होने की संभावना है.
बागमती और कोसी का हाल
केंद्रीय जल आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बेनीबाद में बागमती नदी खतरे के निशान से 34 सेमी ऊपर बह रही थी जिसमें शाम तक कमी आने की संभावना है. खगड़िया के बालतारा में कोसी नदी 76 सेमी ऊपर बह रही ती जिसमें कमी आने के संकेत हैं. इसी तरह से कटिहार के कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 75 सेमी ऊपर था.

