14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: उफनने लगी बिहार की नदियां, मधुबनी में कमला लाल निशान पार

Bihar Flood: पटना. सीमावर्ती क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मधुबनी के झंझारपुर में एक सप्ताह में दूसरी बार कमला बलान नदी खतरे के निशान को पार कर गई है.

Bihar Flood: पटना. मानसून की पहली बारिश के साथ ही बिहार में बाढ़ भी दस्तक दे देती है. नेपाल की तराई समेत उत्तर बिहार में भारी बारिश हो रही है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र की नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मधुबनी के झंझारपुर में एक सप्ताह में दूसरी बार कमला बलान नदी खतरे के निशान को पार कर गई है. देर शाम नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 75 सेंटी सें मीटर ऊपर चला गया. इससे पहले 20 जून को जलस्तर खतरे के निशान से 70 सेंटी सें मीटर ऊपर हो गया था. शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक जलस्तर में 30 सेंमी सें की कमी दर्ज की गई.

चम्पारण जिले का सीतामढ़ी जिले से संपर्क टूटा

पूर्वी चंपारण की लालबकेया नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. फुलवरिया घाट पर बने डायवर्सन के बहने से पूर्वी चम्पारण जिले का सीतामढ़ी जिले से घाट होकर सड़क सम्पर्क भंग हो गया है. पश्चिम चंपारण के गौनाहा में बहनेवाली पहाड़ी नदी हड़बोड़ा में जलस्तर बढ़ गया है. सीतामढ़ी जिले में बागमती नदी का जलस्तर स्थिर है, लेकिन सुप्पी के जमला में बागमती कटाव कर रही है.

बागमती का जलस्तर बढ़ा, दो जगहों पर बहे चचरी पुल

मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर बढ़ने से मधुबन प्रताप घाट स्थित चचरी पुल व अतरार घाट स्थित चचरी पुल बह गये. सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि जलस्तर मे आंशिक वृद्धि हुई है. शुक्रवार सुबह से पानी कम होने लगा है. दोनों घाटों पर सरकारी नाव का परिचालन शुरू करा दिया गया है. बागमती की मुख्य धारा आज भी सूखी हुई है, जबकि दक्षिणी उपधारा कटरा और गायघाट की ओर बह रही है.

Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां

कटरा में पीपा पुल पर चढ़ा पानी

कटरा में बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि से बकुची स्थित नदी पर बने पीपा पुल पर करीब 20 फीट पानी चढ़ गया, जिस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. हालांकि पीपा पुल संचालक द्वारा शीघ्र ही आवागमन चालू कर दिया गया. है कि बागमती के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद 14 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो जाता है. हर साल पुल बनने का आश्वासन के बावजूद इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. इस बात को लेकर लोगों में रोष है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel