21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के युवकों को बिजली का झटका देते थे चीन के अपराधी, जॉब के बहाने बुलाकर करवाते थे साइबर क्राइम

Bihar News: बिहार समेत अन्य राज्यो के युवकों को जॉब के बहाने बुलाकर चीन के अपराधी बंधक बना लेते थे. म्यांमार से सुरक्षित वापस लाए गए युवकों ने अपनी दर्दभरी कहानी बतायी है.

भारत के युवकों को म्यांमार में बंधक बनाकर उनसे जबरन साइबर फ्रॉड का काम करवाया जाता था. पटना के कंप्यूटर साइंस इंजीनियर समेत कुल 42 भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया. इनमें बिहार के भी 5 युवक शामिल हैं. स्कैम सेंटर से रेस्क्यू किए गए इन युवकों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

साइबर फ्रॉड का काम करने से मना करने पर देते थे इलेक्ट्रिक शॉक

पटना के इंजीनियर सचिन कुमार सिंह समेत गोपालगंज के तीन और दरभंगा के एक युवक का भी रेस्क्यू हुआ है. दानापुर निवासी सचिन ने बताया कि म्यांमार में इनसे जबरन साइबर फ्रॉड का काम करवाया जाता था. जब वो मना करते तो बिजली का झटका दिया जाता था. साइबर फ्रॉड का काम करवाने के लिए मारपीट की जाती थी.

ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी

चीन के लोगों ने पूरा सेटअप रखा है तैयार

सचिन ने बताया कि म्यांमार में एक बड़ी बिल्डिंग में चीन के लोगों ने पूरा सेटअप तैयार किया है. जिसमें हाइटेक कंप्यूटर, एक्सचेंज और कॉल सेंटर सब भी हैं. अलग-अलग देशों के इंजीनियरों को जॉब का लालच देकर ये बंधक बना लेते हैं. वहां सभी के मोबाइल और पासपोर्ट आदि जब्त कर लेते हैं. अगर कोई साइबर क्राइम करने से मना करता है तो उन्हें मारपीट कर उनकी तस्वीर परिजनों को भेजते हैं और पैसे ऐंठते हैं.

ऐसे जाल में फंसा बिहार का सचिन

अश्लील वीडियो के लिए चीन की लड़कियों को भी एक अलग सेटअप में ये फ्रॉड रखते हैं. सचिन ने बताया कि वो दानापुर में स्कूल और कोचिंग चलाते थे. जब कोविड में काप ठप हुआ तो नेपाल में अपने जानकार धर्मेंद्र से संपर्क किया और जॉब दिलाने की बात कही. धर्मेंद्र ने सालाना 12 लाख रुपए की कंप्यूटर की नौकरी दिलाने का नाम कहकर उसे म्यांमार भेजा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel