Bihar News: बांका जिले के बौंसी बाजार के बेहद व्यस्त इलाके स्टेशन रोड में शनिवार की देर शाम को आभूषण कारोबारी नवीन भुवानिया (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. नवीन को अपराधियों ने शिव ज्वेलर्स आभूषण दुकान में घुसकर 4 गोली मार दी. दरअसल, बदमाश हथियार लेकर लूट के नीयत से घुसे. नवीन ने विरोध किया और एक बदमाश से उलझ गए. जिसके बाद बदमाश ने एक के बाद एक करके नवीन को चार गोली मारी. सभी बदमाश फरार हो गए. वहीं जख्मी नवीन ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है.
(बौंसी से संजीव पाठक की रिपोर्ट)
बांका के बौंसी में आभूषण कारोबारी को दुकान में घुसकर लुटेरों ने गोली मारी. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कारोबारी की मौत हो चुकी है. pic.twitter.com/x7sVCEmSbv
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) August 31, 2025

