Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह से ही पूरे जोश में जारी है. 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें, लोकगीतों की आवाजें और उत्साह से भरे चेहरे बिहार की लोकतांत्रिक जागरूकता की झलक पेश कर रहे हैं.
कहीं बुजुर्गों ने लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे, तो कहीं ग्रामीण इलाकों में लोग नाव और बैलगाड़ी से सफर तय कर मतदान केंद्र पहुंचे. यह नजारा सिर्फ वोटिंग का नहीं, बल्कि बिहार की जीवंत लोकतांत्रिक आत्मा का था जो हर कठिनाई को पार कर अपनी आवाज सुनाने पहुंचती है.
कमला बलान नदी पार, लोकतंत्र की नाव सवार!

इटहर पंचायत के चौकिया गाँव के मतदाता नाव से होकर पहुँचे बूथ संख्या 227, मध्य विद्यालय बर्निया पर – वोट है, तो रास्ता भी मिलेगा.
गाड़ी का इंतजार नहीं, पहले मतदान

वोटर केदार यादव वैशाली के भगवानपुर में भैंस पर सवार होकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
आदर्श मध्य विद्यालय बक्सर के मतदान केंद्र संख्या 46 पर निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव घोड़े की सवारी करते हुए मतदान करने पहुंचे, लोगों में बना आकर्षण का केंद्र.

बच्चों का अनोखा प्रयास

कुढ़नी विधानसभा के बूथ संख्या 368, 369, 370 पर दो बच्चों ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अनोखा पहल किया. उनकी कोशिश से मतदान केंद्र का माहौल और जीवंत हुआ.
लोकतंत्र में मां-बेटे की भूमिका
बेटे ने मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया ताकि उनका वोट किसी भी हालत में छूट न जाए.

सरायरंजन विधानसभा के विद्यापतिनगर बढ़ौना पिंक बूथ पर वोट डाल कर सड़क पर अपनो का इंतजार करती 90 वर्षीया बतुलिया देवी.

आधी आबादी ने भी दिखाया उत्साह

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 246 पर कतर में लगे महिला एवं पुरुष मतदाता.
मतदान करने आयी पर्दानशीं महिलाएं

समस्तीपुर विधानसभा के महिला महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 190 पर मतदान करने आयी पर्दानशीं महिलाएं.
कठिनाई को पार कर अपनी आवाज सुनाने पहुंचे मतदाता





जनता से की अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील
लोकतंत्र के महापर्व में बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने किया मतदान, .

अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेती युवा वोटर.


अभिनेत्री संचिता वासु ने किया मतदान
अभिनेत्री संचिता वासु का मतदान प्रतिशत पर बयान,कहा“मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है.हर वोट की कीमत समझिए और घर से निकलकर मतदान जरूर करें.

वेब कास्टिंग से निरीक्षण
मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के दौरान अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया.यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान सुचारू और पारदर्शी तरीके से हो रहा है.



