20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: बिहार में वोटर्स की अजब-गजब तस्वीरें, कोई भैस पर चढ़ कर पहुंचा, तो कोई नाव से

Bihar Elections 2025: लोकतंत्र के इस पर्व में बिहार का जोश देखते ही बनता है, कहीं भैंस पर सवार मतदाता वोट डालने जा रहे हैं तो कहीं नाव से नदी पार कर बूथ तक पहुंच रहे हैं. उम्र या दूरी, किसी ने भी मतदाताओं के हौसले को कम नहीं किया.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह से ही पूरे जोश में जारी है. 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें, लोकगीतों की आवाजें और उत्साह से भरे चेहरे बिहार की लोकतांत्रिक जागरूकता की झलक पेश कर रहे हैं.
कहीं बुजुर्गों ने लाठी के सहारे वोट डालने पहुंचे, तो कहीं ग्रामीण इलाकों में लोग नाव और बैलगाड़ी से सफर तय कर मतदान केंद्र पहुंचे. यह नजारा सिर्फ वोटिंग का नहीं, बल्कि बिहार की जीवंत लोकतांत्रिक आत्मा का था जो हर कठिनाई को पार कर अपनी आवाज सुनाने पहुंचती है.

कमला बलान नदी पार, लोकतंत्र की नाव सवार!

4444
कमला बलान नदी पार, लोकतंत्र की नाव सवार

इटहर पंचायत के चौकिया गाँव के मतदाता नाव से होकर पहुँचे बूथ संख्या 227, मध्य विद्यालय बर्निया पर – वोट है, तो रास्ता भी मिलेगा.

गाड़ी का इंतजार नहीं, पहले मतदान

6D0721B3 E43E 493F A92B 9579F8504Db3
भगवानपुर(वैशाली) के वोटर केदार यादव

वोटर केदार यादव वैशाली के भगवानपुर में भैंस पर सवार होकर वोट डालने पोलिंग बूथ पर पहुंचे.

आदर्श मध्य विद्यालय बक्सर के मतदान केंद्र संख्या 46 पर निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव घोड़े की सवारी करते हुए मतदान करने पहुंचे, लोगों में बना आकर्षण का केंद्र.

Capture
निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव घोड़े की सवारी करते हुए मतदान करने पहुंचे,

बच्चों का अनोखा प्रयास

Whatsapp Image 2025 11 06 At 11.23.08 Am
बच्चों का अनोखा प्रयास

कुढ़नी विधानसभा के बूथ संख्या 368, 369, 370 पर दो बच्चों ने मतदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अनोखा पहल किया. उनकी कोशिश से मतदान केंद्र का माहौल और जीवंत हुआ.

लोकतंत्र में मां-बेटे की भूमिका

बेटे ने मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया ताकि उनका वोट किसी भी हालत में छूट न जाए.

Qqqqqq
बेटे ने मां को गोद में उठाकर मतदान केंद्र पहुंचाया

सरायरंजन विधानसभा के विद्यापतिनगर बढ़ौना पिंक बूथ पर वोट डाल कर सड़क पर अपनो का इंतजार करती 90 वर्षीया बतुलिया देवी.

G5Dccepbkaaznru
90 वर्षीया बतुलिया देवी.

आधी आबादी ने भी दिखाया उत्साह

G5Cmenfbkaawrzu
महिलाएं भी वोटिंग के लिए कतार में दिखी

लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 246 पर कतर में लगे महिला एवं पुरुष मतदाता.

मतदान करने आयी पर्दानशीं महिलाएं

G5Dr7O9Biaacu5O
पर्दानशीं महिलाएं भी मतदान से पीछे नहीं रही

समस्तीपुर विधानसभा के महिला महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 190 पर मतदान करने आयी पर्दानशीं महिलाएं.

कठिनाई को पार कर अपनी आवाज सुनाने पहुंचे मतदाता

Whatsapp Image 2025 11 06 At 11.07.00 Am
बुर्जुग महिला को मतदान केंद्र ले जाते हुए सरक्षाकर्मी
G5Cvzmdbeaa7Pgf
व्हीलचेयर भी मतदान में मजबूरी नहीं बन सका
G5Cwx2Ibiaa3P0C 1
दिव्यांग मतदाता के विशेष सुविधाएं
G5C3Brgbeaaa 91
बुर्जुगों में भी दिखा मतदान करने का जोश
G5C1Dgxa8Aa68Ok
बोचहा में दिव्यांग मतदाताओं का तिलक-माला से स्वागत

जनता से की अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील

लोकतंत्र के महापर्व में बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने किया मतदान, .

G5Crwdubiaaeysg
बेगूसराय के डीएम तुषार सिंगला ने किया मतदान

अपने माता-पिता के साथ सेल्फी लेती युवा वोटर.

G5Cwxw Biaewpjs
सेल्फी लेती युवा वोटर.
G5C2Floa4Aaqzfh
राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी जान्हवी राज ने कहा “रणनीति सिर्फ खेल की नहीं, लोकतंत्र की भी होती है. ”

अभिनेत्री संचिता वासु ने किया मतदान

अभिनेत्री संचिता वासु का मतदान प्रतिशत पर बयान,कहा“मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है.हर वोट की कीमत समझिए और घर से निकलकर मतदान जरूर करें.

Whatsapp Image 2025 11 06 At 11.59.46 Am
मतदान करने के बाद मतदान करने की अपील की.

वेब कास्टिंग से निरीक्षण

मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग के दौरान अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया.यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान सुचारू और पारदर्शी तरीके से हो रहा है.

G5Cx Rabgaasogu 1
वेब कास्टिंग से मतदान केद्रों पर नजर
Ibihih 1
सिवान में डीएम व एसपी लगातार बूथों का निरीक्षण कर दे रहे. निर्देश
Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel