16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: पहले चरण की वोटिंग के दौरान इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bihar Elections 2025: बिहार में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रहा है. इस कड़ी में सरकार ने फैसला लिया है कि पहले चरण की वोटिंग वाले दिन सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखे जाएंगे.

Bihar Elections 2025: बिहार में इन दिनों चुनावी सरगर्मी तेज है. जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे राज्य प्रशासन मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रहा है. इस कड़ी में सरकार ने फैसला लिया है कि पहले चरण की वोटिंग वाले दिन सभी जिलों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखे जाएंगे.

सुचारू रहेगी वोटिंग प्रक्रिया

राज्य सरकार का यह कदम मतदान प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है. इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि कई मतदान केंद्र स्कूल और कॉलेज परिसरों में बनाए गए हैं. इस दौरान संस्थानों को बंद रखने से मतदान में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी. साथ ही शिक्षक और कर्मचारी भी इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.

यहां बंद रहेंगे संस्थान

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण के मतदान में उत्तर और दक्षिण बिहार के 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. जिसमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिला शामिल हैं. इन जिलों की कुल 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग की तरफ से इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों को मतदान के दिन बंद रखने का ऑर्डर जारी किया गया है. इससे मतदाताओं और मतदान कर्मियों को सुविधा होगी.

6 नवंबर को पहला चरण

बता दें कि पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. फिर 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे. इस बार पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

पहले चरण का क्षेत्र

जानकारी के अनुसार पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, उनमें आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सहरसा, कुशेश्वरस्थान, दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, जाले, मुजफ्फरपुर, कांटी, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, आरा, बक्सर समेत कई प्रमुख सीटें शामिल हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सुरक्षा व्यवस्था

पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की घोषणा की है. इस दौरान राज्यभर में करीब 8.5 लाख अधिकारी और कर्मचारी चुनावी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इनमें 4.5 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिसकर्मी, 28 हजार मतगणना कर्मचारी और 18 हजार माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे. चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी ताकि मतदान प्रक्रिया शांति और निष्पक्षता से पूरी हो सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में यहां पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel