12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Elections 2025: सोशल मीडिया पर नीतीश का जलवा, तेजस्वी युवाओं की पहली पसंद और चिराग के फॉलोवर सबसे ट्रेंडी

Bihar Elections 2025: बिहार चुनावी रण में सिर्फ धरती नहीं, अब डिजिटल मैदान भी गर्म है. रैलियों से ज्यादा असर अब रील्स और पोस्ट डाल रहे हैं. वोटरों का एक बड़ा वर्ग मोबाइल की स्क्रीन पर नेताओं को परख रहा है और इस डिजिटल युद्ध के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं.

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव 2025 में मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी घमासान मचा है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) पर नेताओं की लोकप्रियता का ग्राफ अब राजनीति की नई नब्ज़ बन गया है. नीतीश कुमार अपनी पुरानी साख और ‘सुशासन’ छवि के सहारे सबसे ज्यादा एंगेजमेंट बटोर रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव युवाओं की पहली पसंद बनकर ट्रेंड में हैं. वहीं चिराग पासवान अपने ट्रेंडी वीडियो और स्टाइलिश कैंपेन से डिजिटल रण में सबसे अलग नजर आ रहे हैं.

नीतीश कुमार— ‘एक्स’ के सबसे बड़े प्रभावक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोशल मीडिया के सबसे बड़े ‘इन्फ्लुएंसर’ बनकर उभरे हैं. ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर उनके करीब 90 लाख फॉलोवर हैं जो बिहार के किसी भी नेता से कई गुना अधिक हैं. यही नहीं, वे यहां पर अपनी नीतियों, सरकार के कामकाज और गठबंधन की राजनीति से जुड़े संदेश लगातार साझा कर रहे हैं.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीतीश की डिजिटल पकड़ उनकी प्रशासनिक छवि और लंबी राजनीतिक यात्रा का परिणाम है. बिहार की राजनीति में स्थिरता का प्रतीक बनने वाले नीतीश ने सोशल मीडिया पर अपनी सादगी और संवादशीलता को ही ब्रांड में बदल दिया है.

फेसबुक पर तेजस्वी का जादू

जहां नीतीश ‘एक्स’ पर सबसे बड़े चेहरे हैं, वहीं फेसबुक पर तेजस्वी यादव का दबदबा कायम है. राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी को 32.2 लाख लोग पसंद करते हैं. उनकी पोस्टों में युवा ऊर्जा, परिवार की विरासत और आम लोगों के मुद्दे एक साथ दिखाई देते हैं.
तेजस्वी यादव के फेसबुक लाइव और वीडियो पोस्ट बिहार के युवाओं में खूब लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि वे इस मंच पर नीतीश कुमार (22 लाख) और भाजपा नेता सम्राट चौधरी (24 लाख) से आगे हैं. डिजिटल टीम के एक सदस्य के मुताबिक, तेजस्वी की रणनीति है “फेसबुक पर सीधा संवाद, बिना स्क्रिप्ट और ज्यादा रील.”

इंस्टाग्राम पर चिराग पासवान का क्रेज

फोटोज और रील्स के इस दौर में चिराग पासवान इंस्टाग्राम के बादशाह हैं. उनके करीब 37 लाख फॉलोवर हैं जो बिहार के किसी भी नेता से अधिक हैं. युवा चेहरा, ग्लैमरस पर्सनालिटी और फिल्मी बैकग्राउंड ने उन्हें सोशल मीडिया का ‘ट्रेंडी फेस’ बना दिया है.
नीतीश कुमार का कोई आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है, जिससे यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह युवा नेताओं के नियंत्रण में आ गया है. चिराग के बाद तेजस्वी यादव (12 लाख) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (1.8 लाख) लोकप्रियता की सूची में हैं.

पार्टी स्तर पर भाजपा सबसे आगे, राजद का ‘एक्स’ इफेक्ट

अगर दलों की डिजिटल उपस्थिति की बात करें, तो भाजपा बिहार की पहुंच सबसे अधिक है. फेसबुक पर पार्टी के 1.50 करोड़ फॉलोवर, जबकि इंस्टाग्राम पर 7.89 लाख हैं. दूसरी ओर, राजद ने ‘एक्स’ पर सभी को पीछे छोड़ दिया है. इसके करीब 11 लाख फॉलोवर हैं, जो कांग्रेस बिहार (1.73 लाख) और जदयू (3.23 लाख) से कहीं ज्यादा हैं. इसका फायदा राजद को युवाओं और नए मतदाताओं तक सीधा संदेश पहुंचाने में मिल रहा है.

डिजिटल रणनीति बनी चुनावी हथियार

इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने सोशल मीडिया को प्रचार का सबसे तेज हथियार बना लिया है. नीतीश कुमार की टीम एक्स पर लाइव अपडेट दे रही है, जबकि तेजस्वी यादव फेसबुक पर हर रैली का प्रसारण कर रहे हैं. चिराग पासवान की डिजिटल टीम ने रील्स के जरिए युवा मतदाताओं को जोड़ने की मुहिम शुरू की है.
वहीं प्रशांत किशोर जैसे नेता जो फिलहाल अपनी पार्टी की जमीन तैयार कर रहे हैं उनके एक्स पर 7.25 लाख फॉलोवर हैं, जो बताता है कि जनता संवाद के इस नए माध्यम को गंभीरता से ले रही है.

बिहार में 2025 का चुनाव अब सिर्फ सड़कों और सभाओं में नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के ‘फीड’ और ‘फॉलो’ में भी लड़ा जा रहा है. जहां नीतीश का ‘एक्स’ पर अनुभव है, तेजस्वी का फेसबुक पर जनसंपर्क है, वहीं चिराग की इंस्टाग्राम ब्रांडिंग उन्हें युवाओं का आइकन बना रही है. डिजिटल बिहार का यह नया चुनावी मैदान बता रहा है कि अब अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका संकेत शायद पहले सोशल मीडिया ही दे दे.

Also Read: Bihar Elections 2025: हर बूथ पर डिजिटल निगरानी, दलों ने तैयार किया हाईटेक वार रूम नेटवर्क

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel