29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election: राहुल गांधी पर जीतन राम मांझी का तीखा तंज, बोले- ‘लालू राज में आते तो हो सकता था अपहरण’

Bihar Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर बिहार पहुंचे. उनके बिहार आगमन को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तीखा तंज कसा. जीतन राम मांझी ने कहा कि, अगर राहुल गांधी लालू यादव के शासन में बार-बार बिहार आते, तो उनका अपहरण हो सकता था.

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कई बड़े नेताओं का आगमन बिहार में हो रहा है. इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में हैं. वे यहां ओबीसी सम्मेलन में शामिल होकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे. इस बीच, एनडीए सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एक बड़ा और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, अगर राहुल गांधी लालू यादव के शासनकाल में इस तरह बार-बार बिहार आते, तो उनका अपहरण हो सकता था. मांझी ने यहां तक कहा कि उन्हें छुड़ाने के लिए सोनिया गांधी को मुख्यमंत्री निवास पर डील करनी पड़ती.

मांझी ने एक्स पर क्या कहा ?

सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये एक पोस्ट शेयर करते हुए जीतन राम मांझी ने लिखा कि, ‘बिहार के सुशासनी सरकार में राहुल गांधी का स्वागत है. अब बिहार वैसा नहीं जो लालू प्रसाद यादव जी और गांधी परिवार ने 20 साल पहले छोड़कर हमें दिया था. अब दूसरे राज्य के लोग यहां आने से नहीं डरतें. ये नया बिहार है जहां राहुल गांधी जी बेफिक्र होकर बार-बार आते हैं,भयमुक्त वातावरण में यात्रा करतें हैं और सुरक्षित वापिस चले जातें हैं. लालू जी के शासनकाल में राहुल गांधी जी बिहार आतें तो इनका अपहरण भी हो सकता था और उन्हें अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने के लिए सोनिया गांधी जी को मुख्यमंत्री निवास में लालू जी सहित बाक़ी अपराधियों के साथ डील करनी पड़ती.’ इस तरह से जीतन राम मांझी ने करारा तंज कसा.

बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर साधा निशाना

वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी की यात्रा पर बीजेपी ने भी तंज कसा है. दरअसल, बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राहुल गांधी जहां भी जाते हैं, वहां कांग्रेस का और ज़्यादा नुकसान हो जाता है. इस बार गया में आए हैं, तो पार्टी को पूरी तरह ‘मोक्ष’ दिला कर ही लौटेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ एक राजनीतिक ड्रामा है. उन्हें पिछड़े और अति-पिछड़े वर्गों की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है. वे आते हैं, भाषण देते हैं और चले जाते हैं.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में 74 मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोलने के था लक्ष्य, अब तक सिर्फ 34 ही हो सके चालू

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel