Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आहट के बीच चुनावी जंग तेज हो गई है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने खुद को भाजपा से दूरी पर दिखाने की नई रणनीति अपनाते हुए अब सीधे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधा है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार और कोविड काल में अनैतिक आचरण के आरोप लगाए हैं.
भाजपा का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने इन आरोपों को “राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित और बेबुनियाद” बताया, उन्होंने कहा:
नीरज कुमार ने आगे कहा: प्रशांत किशोर जो आरोप लगा रहे है स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर वो बिल्कुल निराधार और राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित आरोप है.किसी आरोप में कोई दम नहीं है उन्होंने दिल्ली में फ्लैट खरीदा मंत्री रहते हुए तो अपने पिता से पैसा लेना पड़ा, पिता ने पारिवारिक संपत्ति से उनको पैसा दिया बिल्कुल वैध तरीके से दिया, चुनावी हलफनामा में इसका जिक्र है.
एम्बुलेंस के सुविधा के हिसाब से उसकी कीमत तय होती है और बिल्कुल पारदर्शी तरीके से टेंडर करके एम्बुलेंस खरीदा गया अगर प्रशांत किशोर के पास कोई कागजात हो तो उसका साक्ष्य दें, बेवजह केवल आरोप लगाने से नहीं होता. आयुष्मान कार्ड का, आयुष्मान कार्ड में बिहार आज नं 1 है.
आप बिहार के प्रगति से जलते है और बिहार के स्थित सरकार को आप अस्थिर करना चाहते है. अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षा के लिए जो बिहार की जनता नहीं होने देगीं.
प्रशांत किशोर का दावा
प्रशांत किशोर ने बिहार भाजपा के नेताओं पर भ्रष्टाचार का नया आरोप लगाया है. पीके ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये कथित घूस ली थी और उससे दिल्ली में पत्नी के नाम पर फ्लैट खरीदा.
प्रशांत किशोर ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा के दो बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. पीके ने कहा कि कोरोना काल के समय जब बिहार महामारी से जूझ रहा था, तब उस समय के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय दिल्ली में फ्लैट खरीद रहे थे. उन्होंने न्हों आरोप लगाया कि यह फ्लैट दिल्ली के द्वारका सेक्टर 6 में मंत्री की पत्नी उर्मिला पांडेय के नाम पर कुल 86 लाख रुपये में खरीदा गया.
Also Read: प्रशांत किशोर ने फोड़ा नया बम, दिलीप जायसवाल से मंगल पांडेय ने लिया 25 लाख का फ्लैट

