16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: आचार संहिता के बाद EC की चेतावनी, AI कंटेंट से फेक जानकारी दी तो…

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों को आचार संहिता और एआई उपयोग के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया है। आयोग ने डीपफेक और फर्जी सूचनाओं से बचने, एआई जनित कंटेंट को स्पष्ट लेबल करने और सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी रखने की बात कही है। पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस बार चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होना है. वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर 2025 को तारीखों की घोषणा की थी. इसी के साथ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू कर दिया गया. 

सोशल मीडिया कंटेंट पर भी आचार संहिता लागू

अब इलेक्शन कमीशन ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और आठ विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है। आचार संहिता के नियम इंटरनेट और सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले कंटेंट पर भी लागू होंगे। AI कंटेंट को लेकर चुनाव आयोग अब सख्त दिख रहा है. 

इलेक्शन कमीशन ने अपने नोटिस में ये कहा है…

  • विपक्ष की आलोचना की सीमा:
    राजनीतिक दल और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों की आलोचना केवल नीतियों, कार्यक्रमों और कार्यों के आधार पर करें। निजी जीवन से जुड़ी बातें या असत्य आरोप लगाने से बचें।
  • AI और Deepfake पर रोक:
    आयोग ने सभी दलों को चेतावनी दी है कि वे एआई आधारित टूल्स (AI Tools) का दुरुपयोग कर डीपफेक वीडियो या गलत सूचना फैलाने से बचें।
  • AI कंटेंट का लेबल जरूरी:
    अगर कोई दल या उम्मीदवार AI-generated, digitally enhanced या synthetic content का इस्तेमाल करता है, तो उसे स्पष्ट रूप से इन शब्दों के साथ लेबल करना होगा।
  • सोशल मीडिया पर निगरानी:
    आयोग ने बताया कि सोशल मीडिया पोस्ट्स पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि चुनावी माहौल प्रभावित न हो।
  • कड़ी कार्रवाई का निर्देश:
    आचार संहिता या इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ: Bihar Election: ‘ये तेरी सीट, ये मेरी सीट’…, चिराग ने बढ़ाई BJP, JDU और मांझी की चिंता

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel