Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर शीट शेयरिंग को लेकर दोनों खेमों में खींचतान की स्थिति बनी हुई है. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सबसे ज्यादा पेंच चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) ने फंसा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, चिराग 36 से 40 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, वे बीजेपी, जेडीयू और हम (जीतनराम मांझी) की सीटिंग सीटों पर भी दावा ठोक रहे हैं, जिससे माहौल और गरमा गया है।
महनार और मटिहानी सीट पर फंसा है पेंच

सूत्रों की मानें तो चिराग जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सीट महनार और मटिहानी दोनों चाहते हैं, लेकिन जदयू इसे छोड़ने के मूड में नहीं है। 2020 में मटिहानी से एलजेपी जीती थी, लेकिन बाद में उनका विधायक जेडीयू में चले गये थे।
बीजेपी की झोली से सीट चाहते हैं चिराग: सूत्र
इसी तरह, चकाई सीट को लेकर भी टकराव है। यह सीट मंत्री सुमित सिंह की है, जो जेडीयू समर्थक हैं, लेकिन चिराग इसे अपनी पार्टी के लिए चाहते हैं। वहीं, गोविंदगंज सीट को चिराग अपने प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के लिए मांग रहे हैं, जबकि वर्तमान में यह सीट बीजेपी के खाते में है।
इन सीटों पर भी दावा

इसके अलावा, चर्चा यह भी है कि चिराग ने हुलास पांडेय के लिए ब्रह्मपुर सीट और महुआ सीट पर भी दावा ठोका है, जिस पर उपेंद्र कुशवाहा भी नजर गड़ाए हुए हैं। इतना ही नहीं, सिकंदरा, जमुई, हायाघाट, अलौली, बोधगया, बखरी, हिसुआ समेत कई सीटों पर एलजेपी दावा ठोक रही है।
पटना में LJP(R) की आपात बैठक
इसी बीच, आज यानी 9 अक्टूबर की सुबह 10 बजे पटना स्थित एलजेपी (रामविलास) कार्यालय में पार्टी की आपात बैठक बुलाई है, जिसकी अध्यक्षता सांसद अरुण भारती करेंगे। बैठक में चुनावी रणनीति और सीट बंटवारे पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

