मुख्य बातें
Bihar Election 2025: पटना. मनोज कुमार. पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण की सीटों पर सियासी जोर-आजमाइश तेज हो गयी है. पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग ने सभी राजनीतिक दलों के समीकरणों को नया आयाम दे दिया है. जीत-हार के तर्क और जातीय-अंकगणित की नयी बहसों के बीच अब दलों का फोकस पूरी तरह दूसरे चरण पर है. इस चरण में एनडीए की सहयोगी रालोमो को मिली छह में चार, हम की छह में छह, वहीं, लोजपा (रा) की 26 में से 15 सीटों पर चुनाव दूसरे फेज में ही होना है.
Bihar Election Phase 2: हम के पास अभी चार विधायक
तीनों दलों पर अलग-अलग तरह की चुनौती है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम के पास फिलहाल चार विधायक हैं, ऐसे में उनके लिए अपना गढ़ बचाना बड़ी जिम्मेदारी होगी. दूसरी ओर, रालोमो और लोजपा (रा) के पास वर्तमान विधानसभा में एक भी विधायक नहीं हैं. उनके सामने साख और संख्या बल दोनों बढ़ाने का दबाव रहेगा. पहले चरण में कहीं कोई कोर कसर रह गयी हो, तो दूसरे चरण से इसकी भरपाई की रणनीति भी एनडीए बना रहा है.
Bihar Election Phase 2: लोजपा चार सीटों पर कांग्रेस व नौ पर राजद से मुकाबला
गोविंदगंज, बहादुरगंज, चेनारी, कसबा में लोजपा आर का कांग्रेस से और बलरामपुर में भाकपा माले से मुकाबला है, जबकि अन्य नौ सीटों पर लोजपा का राजद से मुकाबला है. गोविंदगंज में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी का मुकाबला कांग्रेस से है. नाथनगर, डेहरी, मखदुमपुर, ओबरा, बेलसंड, शेरघाटी, बोधगया, रजौली, गोविंदपुर में लोजपा का मुकाबला राजद के उम्मीदवारों से है.
Bihar Election Phase 2: सुगौली में लोजपा की राह मुश्किल
सुगौली में वीआइपी उम्मीदवार शशिभूषण सिंह की उम्मीदवारी रद्द हो गयी है. यहां से वीआइपी ने तेज प्रताप की पार्टी जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने की घोषणा की है. सुगौली में लोजपा आर के प्रत्याशी का मुकाबला तेज प्रताप के उम्मीदवार से होगा.
Bihar Election Phase 2: हम का पांच पर राजद ,एक पर कांग्रेस से भिड़ंत
इमामगंज, सिकंदरा, बाराचट्टी और टिकारी अभी हम के कब्जे में है. हम की इन चारों सीटिंग सीट पर राजद से मुकाबला है, जबकि कुटुंबा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और अतरी में राजद से हम प्रत्याशियों की कड़ी टक्कर है. इमामगंज में केंद्रीय मंत्री व पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी और बाराचट्टी में उनकी समधन ज्योति देवी चुनाव लड़ रही हैं. कुटुंबा में कांग्रेस और अतरी में अभी राजद का कब्जा है.
Bihar Election Phase 2: उपेंद्र कुशवाहा की चारों सीटों पर राजद से मुकाबला
सासाराम, दिनारा, मधुबनी, बाजपट्टी से रालोमो के उम्मीदवार मैदान में हैं. इन चारों सीटों पर रालोमो का मुकाबला राजद से है. सासाराम से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता चुनाव लड़ रही हैं. सासाराम से राजद उम्मीदवार के अलावा अन्य प्रत्याशियों के भी मजबूती से चुनाव लड़ने की चर्चा है. दिनारा में भी राजद के साथ-साथ निर्दलीय जय कुमार सिंह फैक्टर की भी अग्नि परीक्षा है. इन चारों सीटों पर अभी राजद का कब्जा है.
Also Read: Bihar Election Result: बिहार में रिकार्ड वोटिंग, 25 वर्षों बाद हुआ 60 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

