Expressway In Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही राज्य में जनहित और बुनियादी ढांचे के विकास को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है. कानून-व्यवस्था से लेकर सड़क और परिवहन सुविधाओं को दुरुस्त करने तक, सरकार हर मोर्चे पर तेजी से कदम बढ़ा रही है. इसी कड़ी में पथ निर्माण विभाग ने राज्य के लिए स्वीकृत पांच बड़े एक्सप्रेसवे और कई मेगा प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं.
पांच एक्सप्रेसवे से बदलेगा बिहार का सड़क नेटवर्क
राज्य के लिए स्वीकृत पांच एक्सप्रेसवे में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे पर काम पहले से चल रहा है. इसके अलावा तीन महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे- पटना-पूर्णिया, रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है. इनके एलायनमेंट भी स्वीकृत हैं और इन पर जल्द काम शुरू होने की तैयारी है.
पांचवें एक्सप्रेसवे, बक्सर-भागलपुर कॉरिडोर, को भी सरकार समान महत्व दे रही है. कुल मिलाकर इन पांचों एक्सप्रेसवे की संयुक्त लंबाई 1626 किलोमीटर है, जो तैयार होने पर बिहार के अंतरराज्यीय संपर्क को नया आयाम देंगे और औद्योगिक-आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
चुनाव से पहले मंजूर प्रोजेक्ट भी प्राथमिकता में
राज्य में केंद्र सरकार द्वारा पहले से मंजूर कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर भी काम जल्द शुरू करने की तैयारी है. इनमें साहेबगंज-अरेराज-बेतिया कॉरिडोर और मोकामा-मुंगेर सड़क परियोजना प्रमुख हैं. पथ निर्माण विभाग इन योजनाओं को भी अपने प्राथमिकता सूची में शामिल कर चुका है.
गंगा किनारे विकसित होंगे दो बड़े पथ
नई सरकार के एजेंडा में मुंगेर-भागलपुर गंगा पथ का निर्माण भी एक अहम हिस्सा है. लगभग 82.8 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाएगा.
- पहला चरण: मुंगेर से सुल्तानगंज (42 किमी), अनुमानित लागत 5120 करोड़ रुपये
- दूसरा चरण: सुल्तानगंज से सबौर (40.08 किमी), लागत 4850 करोड़ रुपये
यह फोरलेन सड़क गंगा के किनारे बनेगी और इसमें कई अंडरपास भी शामिल होंगे.
पटना गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार
राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में पटना के जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तार भी शामिल है. इस परियोजना की कुल लंबाई 35.65 किमी होगी, जिसकी लागत लगभग 6000 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसमें 18 किलोमीटर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा. अगले महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी है.

