Bihar Crime: पटना. बिहार की राजधानी पटना में दिनदहाड़े मोटर पार्ट्स व्यवसायी संतोष प्रकाश के घर भीषण डकैती हो गई. हथियारों से लैस बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर सवा करोड़ रुपयेसे अधिक की संपत्ति लूट ली. डकैत दोपहर में प्रणाम चाचा बोलकर घर में घुसे थे. यह वारदात अगमकुआं थाना के नालंदा कॉलोनी में हुई. व्यवसायी की पत्नी कुमारी ज्योति ने बताया कि 5- 6 बदमाश घर मेंघुस गए और मेरे पति, दोनों बेटे और बच्चों को बंधक बना लिया. इसके बाद एक-एक कर सभी कमरों को खंगाला. फिर अलमारी से करीब एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए के सोना-चांदी के जेवर और एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. अपराधियों के भागने के बाद कॉल कर घटना की सूचना अगमकुआं पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच की. एफएसएल की टीम ने भी सबूत जुटाये. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालाजा रहा है. आशंका है कि घटना के पीछे किसी जान-पहचान वाले आदमी का हाथ है.
25 से 30 साल के थे सभी लुटेरे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर 12 बजे व्यवसायी संतोष प्रकाश अपने घर के बरामदे में टहल रहे थे. तभी सबसे पहलेएक बदमाश अंदर आया और प्रणाम चाचा कहते हुए घर में घुस गया. परिवार वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही दो और बदमाश घर में घुस गए, जबकि दो बाहर नजर रख रहे थे. सिर्फ एक ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जबकि अन्य के चेहरे खुले हुए थे. उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच है. कारोबारी की पत्नी कुमारी ज्योति ने बताया कि अंदर आते ही बदमाश हथियार लहराने लगे.वे रिवॉल्वर के बल पर परिवार के लोगों को जबरन एक कमरे में बंद कर दिया और कमरे की तलाशी लेने लगे. उन्होंने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद वे शांत हो गए. बाद में बदमाशों ने अलमारी में रखे कीमती जेवर और नकदी निकाल उसे थैले में भर लिया और सभी फरार हो गए.
लुटेरों को थी पूर्व से जानकारी
पुलिस का कहना है कि लुटेरे कैसे आए थे और किधर भागे यह पीड़ित परिवार के लोग नहीं देख पाए. लुटेरों के जाने के बाद कारोबारी परिवार ने लूट की जानकारी आसपास के लोगों और पुलिस को दी. घटना के बाद सिटी एसपी, पूर्वी के रामदास ने भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की. पुलिस को इस घटना में किसी जानकार के हाथ होने का शक है. दरअसल बदमाशों ने सबसे पहले उसी कमरे की अलमारी को खंगाला, जिसमें सारे गहने और नकदी रखी हुई थी. यह जानकारी केवल परिवार के सदस्यों और नजदीकियों को थी. जिस तरह से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, इससे लगता है कि उन्हें पूर्व से जानकारी थी.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना