Bihar Crime News: पटना में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई. मामला शनिवार की रात जिले के खुसरूपुर थाने के हरदास बिगहा रेलवे स्टेशन के पास का है. पुलिस और अपराधी के बीच गोलियां तड़तड़ाई, जिससे पूरा इलाका दहल उठा. इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी अपराधी मिथुन सिंह को पैर में गोली मार जख्मी कर दिया और पकड़ लिया.
मिथुन पर कई आपराधिक मामले हैं दर्ज
घटनास्थल से पुलिस ने पिस्टल और खोखा भी बरामद किया है. इसके बाद उसे खुसरूपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन मुठभेड़ के बाद मिथुन के सहयोगी भाग निकले. इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये हैं. मिथुन सिंह पर खुसरूपुर, रामकृष्णानगर और अन्य थाने के साथ ही झारखंड में भी लूट, डकैती, हत्या के कई मामले दर्ज है. वह मूल रूप से सालिमपुर थाने के मंझौली गांव का रहने वाला है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को पैर में गोली लगी है.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी प्लानिंग
बताया जाता है कि शनिवार की रात मिथुन सिंह अपने साथियों के साथ हरदास बिगहा रेलवे स्टेशन के पास में लूट या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली. पुलिस टीम पहुंची तो मिथुन सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैर में गोली मार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मिथुन की तलाश पटना पुलिस को कई दिनों से थी. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी भी की थी लेकिन वह हाथ नहीं लगा था.
दो सगे भाइयों पर चलाई थी गोली
28 अक्टूबर को रामकृष्णानगर थाने के पिपरा में दो सगे भाइयों बिजली सामान के दुकानदार गजेंद्र कुमार और शिवम को गोली मारकर घायल करने और शेखपुरा में सीमेंट कारोबारी राजेश सिंह को गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी पुलिस को मिथुन की तलाश थी. इन घटनाओं को अंजाम देने में मिथुन का भाई सोनू और उज्जवल कुमार शामिल था. इन तीनों पर पुलिस ने इनाम की घोषणा भी की थी.
Also Read: Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट पर दूसरा एयरोब्रिज शुरू, विमान तक पहुंचने में अब सिर्फ 3 मिनट में

