पटना में एक और दिल दहला देने वाली वारदात, एकतरफा प्यार में आशिक ने लड़की पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया

AI से बनाई गई तस्वीर
Patna Crime News: पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां मनचलों की हैवानियत ने एक नाबालिग छात्रा की जान ले ली. पेट्रोल डालकर जलाई गई 17 साल की लड़की ने छह दिन तक जिंदगी से जंग लड़ी. लेकिन आखिरकार मौत के आगे हार गई.
Patna Crime News: पटना से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. 17 जनवरी को पेट्रोल डालकर जलाई गई 17 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. यह खौफनाक वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेरिया गांव की है. जिसने एक बार फिर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
मृत छात्रा मुस्कान कुमारी 10वीं कक्षा की छात्रा थी और अपने नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी. घटना के दिन वह नानी घर से अपने किराए के मकान लौट रही थी. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए आरोपी युवक ने उसे रोक लिया.
बात करने से इनकार बना मौत की वजह
परिजनों के मुताबिक, बेरिया गांव का ही 22 वर्षीय युवक आदित्य कुमार लंबे समय से मुस्कान को रास्ते में रोककर जबरन बातचीत करने का दबाव बनाता था. 17 जनवरी को भी उसने पीपल के पेड़ के पास मुस्कान को घेर लिया और बात करने की जिद करने लगा.
जब मुस्कान ने साफ इनकार किया तो आरोपी ने पहले उसे धमकाया. फिर कथित तौर पर एक फोटो दिखाकर उसे वायरल करने की बात कही. इतना ही नहीं, उसने पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की धमकी भी दी. प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार के अनुसार, बहस के दौरान आरोपी ने मुस्कान के ऊपर पेट्रोल उड़ेल दिया और माचिस जलाकर उस पर फेंक दी.
100 फीट तक सड़क पर दौड़ती रही मुस्कान
आग लगते ही मुस्कान चीखती-चिल्लाती हुई करीब 100 फीट तक सड़क पर दौड़ती रही. कुछ दूरी पर जाकर वह गिर पड़ी. आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे आनन-फानन में पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया.
डॉक्टरों के अनुसार, मुस्कान का शरीर लगभग पूरी तरह जल चुका था. पिछले छह दिनों से वह जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी. लेकिन शुक्रवार की अहले सुबह उसने दम तोड़ दिया.
मौत से पहले का बयान: ‘दूसरी माचिस की तीली मेरे ऊपर फेंकी’
इलाज के दौरान मुस्कान ने पुलिस को दिए अपने बयान में पूरी घटना बयां की थी. उसने बताया कि आरोपी ने पहले पेट्रोल छिड़का, फिर एक माचिस की तीली जलाकर डराने के लिए फेंकी. इसके बाद दूसरी माचिस जलाकर सीधे उसके शरीर पर फेंक दी. मुस्कान के अनुसार, आग लगते ही वह चीखने लगी और भागने लगी, लेकिन कुछ ही दूरी पर बेहोश होकर गिर पड़ी.
पिता का आरोप: फोटो वायरल करने की देता था धमकी
मुस्कान के पिता दिलीप कुमार ने बताया कि उनकी बेटी रोज उसी रास्ते से पढ़ाई के लिए आती-जाती थी और आरोपी युवक आए दिन उसे परेशान करता था. उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्य कुमार उनकी बेटी को फोटो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. पिता ने कहा, “मेरी बेटी सिर्फ पढ़ना चाहती थी, लेकिन उसकी सादगी और चुप्पी को आरोपी ने उसकी कमजोरी समझ लिया.”
आरोपी फरार, पुलिस पर गिरफ्तारी का दबाव
घटना के बाद से आरोपी आदित्य कुमार फरार है. गोपालपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. सदर SDPO-2 रंजन कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: पटना हॉस्टल कांड: SIT ने DGP को सौंपी सात दिनों की रिपोर्ट, जांच में सामने आए कई चौंकाने वाले एंगल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




