Bihar Congress AI Video Controversy Row: बिहार कांग्रेस की जारी एक AI जनरेटेड वीडियो को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो में कहीं भी किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया है. वीडियो में सिर्फ एक मां को अपने बेटे को सिखाते हुए दिखाया गया है. राजेश राम ने कहा, “हर किसी की मां, मां होती है और सम्माननीय होती है. हमारा मकसद केवल जनता के मुद्दों को सामने लाना है. यह वीडियो किसी विशेष व्यक्ति से संबंधित नहीं है.”
राजेश राम ने क्या कहा ?
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा मुद्दों की राजनीति करना चाहती है और किसी भी प्रकार की मौखिक हिंसा से दूर रहना चाहती है. राजेश राम ने अपील की कि वीडियो को पूरा देखकर ही उसकी मंशा को समझा जाए. उनका कहना था कि विपक्ष इसे बेवजह तूल दे रहा है, जबकि कांग्रेस की प्राथमिकता राज्य की जनता की समस्याओं को उजागर करना है.
निराधार है ये आरोप: कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय आया है जब भाजपा और जेडीयू इस वीडियो को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोल रहे हैं. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने की कोशिश की है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि यह आरोप निराधार हैं और वीडियो का मकसद केवल सामाजिक संदेश देना है.
Also read: PM मोदी और उनकी मां के AI वीडियो पर बवाल, बिहार कांग्रेस बनाम भाजपा, पप्पू यादव ने भी साधा निशाना

