13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बांका को 362 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

सीएम नीतीश कुमार ने बांका में बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का उद्घाटन रविवार को किया. 362 करोड़ की 178 योजनाओं का सीएम ने उद्घाटन और शिलान्यास किया.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के तहत बांका जिला पहुंचे. सीएम ने यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बांका को मुख्यमंत्री ने 362 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय पर पहुंचा और सबसे पहले सीएम ने रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया. इसके बाद 178 योजनाओं की सौगात दी. सीएम ओढनी डैम में बने रिसॉर्ट का भी अवलोकन करने गए.

स्मार्ट विलेज पहुंचे सीएम, तालाब किनारे पौधारोपण भी किए

स्मार्ट विलेज में बने नवसृजित विद्यालय मुख्यमंत्री गए जहां बच्चों ने उनका स्वागत किया. जलजीवन हरियाली के तहत बनाए गए तालाब पर सीएम पहुंचे और तालाब का अवलोकन किया. वहां सीएम को अधिकारियों ने उन्नति ग्राम से जुड़ा मैप मुख्यमंत्री को दिखाया. सीएम ने तालाब किनारे पैधारोपण भी किया. बता दें कि स्मार्ट गांव में करीब 165 परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं. जिसमें 47 परिवार अभी रह रहे हैं. उस आवास के लाभुकों से सीएम मिले.

ALSO READ: बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री बाल-बाल बचे

खेल मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री, जीविका के स्टॉल भी देखे

स्मार्ट गांव में बने आवास की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने देखी. वहीं स्मार्ट विलेज में बने ग्रामीण हाट परिसर में जीविका दीदियों के दर्जन भर से अधिक स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया. बांका में जीविका के द्वारा बन रही चीजों के बारे में भी सीएम ने जाना.वहां से निकलकर सीएम उन्नति ग्राम में बने खेल मैदान पहुंचे. जहां मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात भी सीएम ने की. जिला के विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भी निरीक्षण किए. सीएम ने यहां 178 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.

ओढ़नी डैम और मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने भी गए

मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल की चाबी सौंपी. जीविका समूह को लोन का चेक प्रदान किया. पीएम आवास के लाभुकों को भी सीएम ने उनके घरों की चाबी सौंपी. सीएम यहां से ओढ़नी डैम के लिए रवाना हुए जहां बने नवनिर्मित रिसॉर्ट का अवलोकन किया. मनरेगा पार्क कैफेटेरिया व पार्किंग का सीएम ने शिलान्यास किया. जलक्रिडा के लिए 30 बोटों को हरी झंडी देकर रवाना किया. अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में मेडिकल कॉलेज की जमीन का अवलोकन भी सीएम ने किया. वहीं समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम को पटना के लिए रवाना होना है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel