29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav: ‘बिहार का सीएम चिराग चाहिए, ताजपोशी का इंतजार’, पटना में पोस्टर से सियासी पारा हाई  

Bihar Chunav: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह की गतिविधियां सियासत में देखने के लिए मिल रही है. इस बीच राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के पोस्टर लगाए गए हैं. जिस पर लिखा है- ‘दंगा-फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए’. इस पोस्टर ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया है.

Bihar Chunav: इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. बिहार में जब भी चुनावी मौसम आता है, तो यहां पोस्टर वार बेहद खास मायने रखते हैं. कुछ ऐसा ही विधानसभा चुनाव से पहले भी देखने के लिए मिल रहा है. दरअसल, राजधानी पटना में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. जिसने सियासी हलचल बढ़ा दी है. इसके साथ ही एनडीए में टेंशन बढ़ाने की भी बात कही जा रही है.  

चिराग पासवान के ताजपोशी की तैयारी

सीधे पोस्टर पर नजर डाली जाए तो, उसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के एक या दो नहीं बल्कि कई सारी तस्वीरें लगाई गई है. उन तस्वीरों में से एक तस्वीर में तो चिराग पासवान की ताजपोशी भी हो रही है. वहीं पोस्टर में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि, ‘चिराग के स्वागत को बिहार है तैयार.’ इसके अलावा बिहार फर्स्ट और बिहार फर्स्ट का भी जिक्र किया गया. एक तस्वीर के सामने यह भी लिखा गया कि, ‘दंगा-फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए’. साथ ही चिराग पासवान की ताजपोशी करते हुए लिखा गया कि, ‘बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार.’

पोस्टर ने चढ़ा दिया सियासी पारा

बता दें कि, इस पोस्टर को शेखपुरा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की ओर से लगाया गया है. वहीं, इस पोस्टर के सामने आने के बाद सियासत में खलबली मच गई है. 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो, चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की ओर से जेडीयू के नेताओं के खिलाफ कई उम्मीदवार उतार दिए थे. उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो बन गए थे. लेकिन, चिराग पासवान ने जेडीयू का वोट जरूर काट दिया था. तो वहीं, इस बार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान और सीएम नीतीश एक ही गठबंधन का हिस्सा हैं. चिराग पासवान ने इससे पहले बिहार की राजनीति में लौटने की बात कही थी. लेकिन, मुख्यमंत्री बनने को लेकर कोई इच्छा नहीं जताई थी. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी. हालांकि, उन तमाम गतिविधियों के बीच पार्टी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर ने सियासी पारा हाई कर दिया है. 

Also Read: Bihar Election: चुनावी सरगर्मी के बीच बेतिया में BJP की तिरंगा यात्रा, रेणु देवी, संजय जायसवाल के साथ कई नेताओं ने लगाए नारे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel