29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, निर्वाचन आयोग ने बुलाई बैठक

Bihar Chunav 2025: निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. इसको लेकर विभाग ने अपनी पहली बैठक भी बुला ली है. इस बैठक में निर्वाचन विभाग कई अहम फैसले लेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Chunav 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. सभी पार्टियों के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है और उस रणनीति को जमीनी स्तर पर उतारने की भी कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी बिहार में चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है. इसको लेकर विभाग ने अपनी पहली बैठक भी बुला ली है. इस बैठक में निर्वाचन विभाग कई अहम फैसले लेगा. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.

25 मार्च को होगी अहम बैठक

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर 25 मार्च को निर्वाचन विभाग में पहली अहम बैठक होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. इसमें जिलास्तरीय स्वीप (SVEEP) नोडल अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में चुनाव में मतदाता सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता अभियान चलाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इस संबंध में निर्वाचन विभाग के अवर सचिव प्रमोद कुमार ने सभी जिलों के डीएम को पत्र भेजा है.

कम मतदान वाले बूथों पर विशेष रणनीति

चुनाव में कम मतदान वाले बूथों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी. अधिकारियों के मुताबिक, बूथों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा. मतदान प्रतिशत के हिस्सा से बूथों तो तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा. पहले श्रेणी में उन बूथों को रखा जाएगा, जहां वोटिंग प्रतिशत अधिक है. वहीं दूसरे श्रेणी में उन बूथों को शामिल किया जाएगा. यहां मतदान प्रतिशत सबसे कम है. तीसरे श्रेणी में वैसे बूथ होंगे जहां मतदान प्रतिशत मध्यम है.

तीन श्रेणी में बंटेगा बूथ

जैसे A श्रेणी: सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ, B श्रेणी: सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ और C श्रेणी: मध्यम मतदान प्रतिशत वाले बूथ हर श्रेणी के लिए अलग-अलग तरीके से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. फिलहाल, निर्वाचन विभाग मतदाता सूची तैयार करने, संशोधन करने और नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया में जुटा है. 1 जनवरी, 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है.

राष्ट्रीय औसत से अधिक मतदान का लक्ष्य

बिहार में मतदान प्रतिशत को राष्ट्रीय औसत से ऊपर ले जाने का लक्ष्य रखा गया है. अधिकारियों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में 57.34 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह घटकर 56.28 प्रतिशत रह गया. 2019 के लोकसभा चुनाव का राष्ट्रीय औसत मतदान प्रतिशत 67.40 था, जबकि 2024 में यह घटकर 66.10 प्रतिशत हो गया. निर्वाचन विभाग का प्रयास है कि बिहार में मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर राष्ट्रीय औसत के करीब या उससे अधिक पहुंचाया जाए.

Also Read: Bihar Jobs: बिहार सरकार को नहीं मिल रहे कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल, 173 पदों के लिए आये केवल 156 अभ्यर्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel