22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई अलर्ट के बाद सील किया गया भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट मोड में है. इस कड़ी दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा को 3 नवंबर से 7 नवंबर तक पूरी तरह सील कर दिया गया है.

Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके तहत दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा को 3 नवंबर से 7 नवंबर तक पूरी तरह सील कर दिया गया है. यानी इस अवधि में दोनों देशों के बीच आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

चुनाव आयोग का आदेश

इसकी जानकारी एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए यह कदम उठाया गया है. सीमा क्षेत्र में तैनात जवानों को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की गतिविधि पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके.

एसएसबी और स्थानीय पुलिस गश्ती बढ़ी

बॉर्डर के सभी रास्तों पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त गश्ती बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई है. चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में सीसीटीवी निगरानी, वाहन चेकिंग अभियान और पेट्रोलिंग तेज है. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी बप्पी ऋषि ने कहा कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सीमा पार शराब, नकदी और अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी पर सख्त निगरानी बरती जा रही है.

गड़बड़ी की गुप्त सूचना

चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की गुप्त सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां भारत-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट मोड में आ गई हैं. सीमा पर बरती जा रही कड़ी चौकसी के बीच पहले से तीना गुना अधिक हथियारों की जब्ती और गिरफ्तारियां हो रही हैं. मिली जानकारी के अनुसार, एनसीबी, आयकर विभाग, डीआरआई और सीजीएसटी जैसी एजेंसियां बॉर्डर पर 24 घंटे सतर्क हैं. इसके तहत नेपाल सीमा से हथियार, नशीले पदार्थ और धन की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बयान

बता दें कि, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पिछले दिनों मुजफ्फरपुर में एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन आशीर्वाद सभा के दौरान कहा था कि इस चुनाव में सिर्फ महागठबंधन ही साजिशें नहीं कर रहा है बल्कि इसमें देश विरोधी ताकतें भी शामिल हैं.

खुफियां एजेंसियों की बढ़ी चिंता

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस बयान के बाद खुफियां एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. वहीं, निर्वाचन आयोग ने नेपाल बॉर्डर से गड़बड़ी की संभावनाओं पर ध्यान रखते हुए हथियार, नशीले पदार्थ और धन की आवाजाही पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है. इस कड़ी में संयुक्त नाकेबंदी और इंटर-स्टेट इंटेलीजेंस शेयरिंग सिस्टम को और अधिक मजबूत करने का आदेश जारी किया है.

100 जगहों पर बने चेकिंग प्वाइंट्स

सीतामढ़ी जिले  के बैरगनिया बार्डर से लेकर मोतिहारी, बेतिया व बगहा में करीब 100 जगहों पर चेकिंग प्वाइंट्स बनाए गए हैं. यहां एसएसबी व पुलिस की चौबीस घंटे तैनाती की गई है. साथ ही ज्वाइंट पेट्रोलिंग भी चल रही है.

सिर्फ अक्टूबर में 75 हथियार जब्त

बता दें कि, अक्टूबर महीने में पुलिस की बड़ी कार्रवाई की गई है. पहले महीने में लगभग 20 हथियार पकड़े जाते थे लेकिन सिर्फ अक्टूबर महीने में 75 हथियार जब्त हुए हैं. इस कड़ी में मोतिहारी से 47, बगहा से 11 व बेतिया से 17 हथियार बरामद किए गए हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन जीलों में 5500 से ज्यादा गिरफ्तारियां

इन तीनों जिलों में 5500 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. साथ ही नकदी और नशीले पदार्थ भी बरामद किए जा रहे हैं. नेपाल सीमा से बिहार के सात जिले लगते हैं. इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी के साथ ही मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज भी शामिल है. इन 7 जिलों में कुल 54 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसके तहत पश्चिम चंपारण जिले में 9, पूर्वी चंपारण में 12, सीतामढ़ी में 8, मधुबनी में 10, अररिया में 6, किशनगंज में 4 और सुपौल में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं.

इसे भी पढ़ें: Anant Singh Arrest: डीएम ने मोकामा में निष्पक्ष चुनाव का किया वादा, कहा- अब हालात…

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel