Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक आज खत्म हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. इस बैठक में कुल 22 एजेंडे पर मुहर लगी. कई विभागों से जुड़े बेहद खास फैसले लिए गए. जिसमें से स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो, कई डॉक्टर्स पर गाज गिरी. नीतीश कैबिनेट की बैठक में 6 डॉक्टर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया तो वहीं एक को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति मिली.
इन डॉक्टर्स को किया गया बर्खास्त
बता दें कि, नीतीश कैबिनेट में डॉ. आशीष कुमार, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल खगड़िया को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की स्वीकृति मिली. तो वहीं, डॉ. मो. फिरदौस आलम, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, खगड़िया, डॉ. जागृति सोनम, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, खगड़िया, डॉ. अनामिका कुमारी, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय, डॉ. अनुपम कुमारी, विशेष चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय, डॉ. अनुपम कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी (दन्त), बेगूसराय और डॉ. अभिनव कुमार, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय इन सभी 6 डॉक्टर्स को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया.
इस कारण लिया गया फैसला
बता दें कि, लगातार इन डॉक्टर्स के अनुपस्थित रहने के कारण नीतीश सरकार ने बर्खास्त करने का फैसला लिया. बता दें कि, इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया. दरअसल, बिहार सरकार की महिला सरकारी सैनिकों को उनके पदस्थापना स्थल के निकट अवसान सुविधा उपलब्ध कराने की नीति का निर्धारण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके साथ अन्य विभागों से जुड़े फैसले लिए गए.