8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: जमीन की शिकायतों को लेकर लोगों की खचाखच भीड़, मंत्री विजय सिन्हा करेंगे बात, अधिकारी भी पहुंचे

Bihar Bhumi: भागलपुर में आज मंत्री विजय सिन्हा भूमि सुधार जन कल्याण संवाद में शामिल होंगे. इससे पहले टाउन हॉल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. लोग अपनी-अपनी जमीन की समस्याओं को लेकर पहुंच गए हैं. मंत्री विजय सिन्हा लोगों से वन टू वन बात करेंगे.

Bihar Bhumi: भागलपुर में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद को लेकर टाउन हॉल में रजिस्ट्रेशन किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा के आने से पहले ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई है. वे अपनी-अपनी जमीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंत्री जी से बात करने के लिए पहुंच गए हैं. विजय सिन्हा लोगों से वन टू वन बातचीत करेंगे.

सुनी जायेंगी ये सभी शिकायतें

मंत्री विजय सिन्हा दो शिफ्ट में लोगों की समस्याएं सुनेंगे. पहले शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी. इस दौरान विभाग से संबंधित ऑनलाइन सेवाओं, समस्याओं और उनके समाधान पर आमलोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी. आमलोगों में से कुछ आवेदनों का अंचल वार चयन कर मौके पर अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को आवेदनकर्ता के सामने बैठाकर समस्या पर चर्चा होगी.

आवेदनों को लेकर होगी उचित कार्रवाई

इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी और संबंधित राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे. आमलोगों को उनके आवेदन पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी मैसेज से मिलती रहेगी. यहां मिले सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कर सभी पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

अभियान बसेरा- 2 की स्थिति पर फोकस

जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त, जिले के समाहर्ता, अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बन्दोबस्त पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी और राजस्व कर्मचारी शामिल होंगे. साथ ही दाखिल–खारिज, परिमार्जन प्लस, ई मापी समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति की आंकड़े के साथ समीक्षा की जाएगी. इस दौरान अभियान बसेरा- 2 की स्थिति की भी विशेष रूप से समीक्षा होगी.

दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग

दूसरे शिफ्ट की बात करें तो, दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक राजस्व विभाग के सभी पदाधिकारियों और राजस्वकर्मियों के साथ समीक्षा बैठक भी टाउन हॉल, भागलपुर में ही की जाएगी.

Also Read: Bihar Fish Farming: बिहार में तेजी से बढ़ रहा मछली पालन का दायरा, पिछले 10 सालों में डबल हुआ उत्पादन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel