Bihar Art Award: कला, संस्कृति और सृजनशीलता को नई पहचान देने के लिए बिहार सरकार ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने बिहार कला पुरस्कार योजना के तहत तीन वर्षों—2022-23, 2023-24 और 2024-25—के लिए कुल 52 कलाकारों की घोषणा की है.
इनमें स्थापित, नवोदित, राष्ट्रीय स्तर और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुने गए कलाकार शामिल हैं. चयनित कलाकारों को कुल 27 लाख 47 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी और 24 सितंबर को पटना में भव्य समारोह आयोजित होगा.
कला और संस्कृति को सम्मान
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने लंबे इंतजार के बाद बिहार कला पुरस्कार योजना की घोषणा कर दी है. इस बार तीन वर्षों—2022-23, 2023-24 और 2024-25—के लिए कलाकारों का चयन किया गया है. कुल 52 कलाकारों को इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
इनमें प्रदर्श कला और चित्रकला के साथ राष्ट्रीय और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी शामिल हैं. चयनित कलाकारों को कुल 27 लाख 47 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
स्थापित और नवोदित कलाकारों का संतुलन
इस योजना में राज्य स्तर पर स्थापित और नवोदित कलाकारों को विशेष महत्व दिया गया है. कुल 22 स्थापित और 18 नवोदित कलाकार चुने गए हैं. इसके अलावा छह कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए और छह कलाकार लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान के लिए चयनित हुए हैं. यह पुरस्कार न केवल कलाकारों की प्रतिभा को मान्यता देता है बल्कि आने वाली पीढ़ी को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है.
तीन वर्षों का चयन एक साथ
विभाग ने 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के लिए अलग-अलग सूची जारी की है. वर्ष 2022-23 के लिए कुल 17 कलाकारों को चुना गया है, जिनमें छह स्थापित, सात नवोदित, दो राष्ट्रीय और दो लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता शामिल हैं. इसी तरह, वर्ष 2023-24 के लिए भी 17 कलाकारों को चयनित किया गया है.
इनमें आठ स्थापित, पांच नवोदित, दो राष्ट्रीय और दो लाइफ टाइम अचीवमेंट शामिल हैं. वहीं 2024-25 के लिए 18 कलाकार चुने गए हैं, जिनमें आठ स्थापित, पांच नवोदित, दो राष्ट्रीय और दो लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी के कलाकार शामिल हैं.
सम्मान समारोह का ऐलान
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने घोषणा की कि यह सम्मान समारोह 24 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों का चयन लंबे समय से लंबित था, लेकिन अब तीन वर्षों के लिए यह प्रक्रिया पूरी हो गई है. समारोह में पुरस्कार राशि के साथ-साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंगवस्त्र भी प्रदान किया जाएगा.
कितनी राशि किसे मिलेगी
स्थापित कलाकारों को 51,000 रुपये और नवोदित कलाकारों को 25,000 रुपये की राशि दी जाएगी. वहीं राष्ट्रीय और लाइफ टाइम अचीवमेंट श्रेणी में आने वाले प्रत्येक कलाकार को एक-एक लाख रुपये की सम्मान राशि मिलेगी. यह राशि केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों का सामाजिक मान्यता-पत्र भी है.
चयनित कलाकारों के नाम
पुरस्कार सूची में कई नाम ऐसे हैं, जिन्होंने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है. वर्ष 2022-23 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार चित्रा प्रसाद और पद्मश्री मधुबनी कलाकार दुलारी देवी को दिया जाएगा. इसी वर्ष लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार अनिल बिहारी और सुमन कुमार को मिलेगा.
वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय पुरस्कार कल्पना पटवारी और पद्मश्री बउआ देवी को दिया जाएगा, जबकि लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए पद्मश्री निर्मला देवी और भोजपुरी लोकगायक भरत सिंह भारती का चयन हुआ है.
वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए रत्नेश्वर प्रसाद और अशोक कुमार विश्वास को चुना गया है. इस वर्ष के लाइफ टाइम अचीवमेंट विजेता शिवन पासवान और गायक भरत शर्मा व्यास होंगे.
कला पुरस्कारों का महत्व
बिहार कला पुरस्कार योजना वर्ष 2011-12 से शुरू हुई थी और तब से यह राज्य के उत्कृष्ट कलाकारों को पहचान देने का एक बड़ा मंच बन चुकी है. यह योजना केवल पुरस्कार वितरण नहीं, बल्कि बिहार की समृद्ध कला परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की कोशिश भी है.
स्थापित कलाकारों को मान्यता मिलने से उनकी कला का दायरा और बढ़ता है, जबकि नवोदित कलाकारों को इससे प्रेरणा मिलती है. राष्ट्रीय और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार बिहार की कला परंपरा को वैश्विक पहचान से जोड़ते हैं.

