Pawan-Khesari Controversy: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के बीच चल रही अनबन एक बार फिर चर्चे में है. इस बार खुद पवन सिंह ने खुलकर अपनी बात कही है. पटना में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पवन सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि वे इस जीवन में खेसारी लाल से मुलाकात नहीं करना चाहते हैं.
जब पवन सिंह से सवाल किया गया कि क्या हाल के दिनों में उनकी खेसारी लाल से मुलाकात हुई है, तो उन्होंने जवाब दिया, “इधर तो नहीं हुई है. और मैं तो कहूंगा कि इस जीवन में न हो तो वही अच्छा है.” पवन सिंह के इस बयान के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, दोनों स्टार्स के बीच विवाद की शुरुआत हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो से हुई. 5 जनवरी को पवन सिंह का जन्मदिन था. इस मौके पर उनका केक काटते हुए एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आए. वीडियो में एक महिला उनके पास खड़ी दिख रही है. जो उन्हें संभाल रही है. पवन सिंह महिला का हाथ पकड़कर केक काटते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
खेसारी लाल यादव ने कसा तंज
इसके बाद खेसारी लाल यादव ने बिना नाम लिए इस वीडियो पर तंज कसा. खेसारी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वे झूमते हुए एक्टिंग कर रहे हैं और कहते हैं, “मरले बा, मरले बा… बोल नहीं रहा, लेकिन हिल के बता दे रहा कि अंदर कुछ गइल बा.” इस वीडियो को पवन सिंह की मिमिक्री माना गया.
दोनों पटना में फिर भी मुलाकात नहीं
यहीं से दोनों स्टार्स के बीच जंग और तेज हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों हाल ही में पटना में मौजूद थे. खेसारी लाल यादव अपने गाने की लॉन्चिंग के लिए पटना आए थे. जबकि पवन सिंह भी किसी कार्यक्रम के सिलसिले में पटना में थे. इसके बावजूद दोनों की मुलाकात नहीं हुई.
‘कुछ लोग इतना पी लेते हैं कि हिलने लगते हैं’
खेसारी लाल ने 5 जनवरी को स्टेज पर एक कार्यक्रम के दौरान भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “कुछ लोग इतना पी लेते हैं कि हिलने लगते हैं. मेरा शरीर देखिए, कैसे खड़ा है. उसका तो सिर्फ पैर खड़ा है, बाकी पूरा शरीर हिल रहा है.”
इस पूरे मामले की जड़ वही बर्थडे वीडियो बताया जा रहा है, जिसे पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में पवन सिंह केक काटते समय संतुलन खोते दिखे, जिससे विवाद खड़ा हो गया. अब पवन सिंह के इस बयान के बाद साफ है कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच की दूरी और बढ़ गई है.

