Bharatmala Project: बिहारवासियों को एक और फोर लेन का तोहफा मिलने वाला है. जिससे बिहार के 6 जिलों के लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा. दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बेतिया से उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए जिस एनएच 139 डब्ल्यू की नींव रखी थी, उसका निर्माण कार्य तेज कर दिया गया है. इस फोर लेन का निर्माण वैशाली में 75 प्रतिशत तक कर लिया गया है, जो कि 38 किलोमीटर तक बनाया जाना है. बता दें कि, इस फोर लेन की कुल लंबाई 171.29 किलोमीटर है, जिसकी लागत 8660.70 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं, इसका निर्माण पूरा होने से 6 जिलों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
इन 6 जिलों का होगा सीधा जुड़ाव
जानकारी के मुताबिक, एनएचएआई की देख-रेख में निर्माण कार्य जारी है. इससे वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, पटना, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों को जोड़ा जायेगा. इस परियोजना को पांच हिस्सों में बांटा गया है, जिसके तहत सारण के बाकरपुर से मानिकपुर तक 38.814 किलोमीटर निर्माण कार्य जारी है, जिसमें से अधिकांश हिस्सा वैशाली जिले में आता है. इसके साथ ही मानिकपुर से साहेबगंज 44.650 किलोमीटर, साहेबगंज से अरेराज 38.362 किलोमीटर और अरेराज से बेतिया 40.580 किलोमीटर तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है. इसके अलावा दीघा से बाकरपुर तक 4.5 किलोमीटर दूरी का भी एक पुल बनाया जा रहा है.
दूरी हो जाएगी बेहद कम
फोर लेन के निर्माण को लेकर खास बात यह भी बताई जा रही है कि, करीब 47 किलोमीटर तक बेतिया से पटना की दूरी कम हो जाएगी. बेतिया से पटना की दूरी मात्र दो से तीन घंटों में ही पूरी की जा सकेगी. साथ ही जेपी सेतु पर लगने वाले जाम से राहत भी मिलेगी. खासकर बिहार, सीमांचल और उत्तर प्रदेश से राजधानी पटना आने-जाने वाले यात्रियों को मुख्य रूप से राहत मिलेगी. यह भी कहा जा रहा है कि, फोर लेन के बनने से उत्तर बिहार और सीमांचल को जहां वैकल्पिक रास्ता मिलेगा, तो वहीं औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा.