23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह पकड़ा गया, बांग्लादेशी घुसपैठियों को देता था भारतीय पहचान

Bihar News: किशनगंज जिले में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह बांग्लादेशी घुसपैठियों को भारतीय पहचान पत्र मुहैया करा रहा था. छापेमारी में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ, जबकि दो फरार हैं. लैपटॉप, प्रिंटर और फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए.

Bihar News: बिहार के सीमांचल इलाके में फर्जी पहचान पत्र बनाने वाले एक हाई-टेक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. किशनगंज जिले के जियापोखर थाना क्षेत्र के गिलहाबारी गांव में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम छापेमारी कर इस नेटवर्क को ध्वस्त किया. कार्रवाई में एक आरोपी असरफुल (40) को गिरफ्तार किया गया, जो भारत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश सीमा के समीप रहने वाले संदिग्धों के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहा था.

लैपटॉप, स्कैनर और नेपाली करेंसी सहित कई उपकरण जब्त

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाइस, नेपाली करेंसी और नेपाली सिम कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही कई फर्जी आधार कार्ड और पहचान से जुड़े अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं.

घुसपैठियों को दिला रहा था भारतीय पहचान

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह बांग्लादेश और नेपाल से घुसपैठ कर भारत में बसने वालों को अवैध तरीके से भारतीय पहचान पत्र दिलाने का काम करता था. किशनगंज के एसपी सागर कुमार ने बताया कि असरफुल के दो अन्य साथी जमाल और पंकज फरार हैं और उनकी तलाश में छापेमारी जारी है.

Also Read: पटना में बड़ा पुलिस फेरबदल, SSP ने एक साथ 14 अफसरों का किया ट्रांसफर

आधार जैसे संवेदनशील दस्तावेजों की सुरक्षा पर सवाल

यह मामला सिर्फ साइबर क्राइम का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है. सीमा क्षेत्र में इस तरह का नेटवर्क सक्रिय होना गहरी चिंता का विषय है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस गिरोह के तार कितने बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं और फर्जी पहचान पत्रों के जरिए किन गतिविधियों को अंजाम दिया गया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel