पटना.
गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग का पैसा खपाने व भारत में क्रिप्टो, विदेशी मुद्रा व अन्य माध्यम से पैसा मंगवाने वाले इंटरनेशनल गिरोह के गिरफ्तार 13 शातिरों जेल भेज दिया है. उनसे पूछताछ में कई लोगों के नाम सामने आये है और सरगना सौरभ द्विवेदी ने भी कई अहम जानकारियां दी है. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की जांच एसआइटी कर रही है. बैंक को गिरफ्तार आरोपितों के पास से मिले सभी अकाउंट डिटेल शेयर किया गया है. सोमवार को पटना पुलिस को पूरी जानकारी मिल जायेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन खाताधारकों का एटीएम कार्ड, चेकबुक, पासबुक व अन्य दस्तावेज मिले हैं, उन सभी को नोटिस भेजा जायेगा.कई बैंकों के अधिकारियों से पुलिस करेगी पूछताछ :
गिरफ्तार आरोपितों में एक आरोपित कई बैंकों के लिए लोन एजेंट का काम करता है. लोन एजेंट राहुल जो फ्रिलांस काम करता था उससे संबंध कई बैंकों के बैंक मैनेजर से पूछताछ होगी. बेटिंग एप के जरिये उसपर सट्टेबाजी की जा रही थी और उसके माध्यम से अलग-अलद देशों से विदेशी मुद्रा और क्रिप्टो के माध्यम से भारत में पैसे आ रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

